लौकी की कडु दाल रेसिपी

लौकी की कडु दाल बनाने के लिए सामग्री

  •  2 सर्विंग
  • 2 मुठ्ठी अरहर दाल
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • 2 बडे टमाटर
  • 2 कली लहसुन
  • 1 1/2 कप कद्दूकस करी लौकी
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच नमक
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 1/4 चम्मच हींग
  • 1 चम्मच घी
  • 8-10 करी पत्ती
  • 2-3 सूखी लाल मिर्च
  • 2 हरी मिर्च

लौकी की कडु दाल बनाने का तरीका

  • दाल को धुलकर कुकर पर हटाने में कटे हुए टमाटर दो कली लहसुन हल्दी नमक चुटकी भर हींग कद्दूकस करी लौकी डालकर दो सिटी दिलाए धीमी आंच पर.
  • दो सिटी आने पर गैस बंद कर दे कुकर का प्रेशर अपने आप खत्म होने दे.
  • कुकर को खोलकर डाल को अच्छे से मिला ले और एक बाउल में निकाल ले।
  • अब तड़के लिए घी गर्म करें उसमें बची हींग जीरा करी पत्ता सुखी लाल मिर्च का तड़का दे और दाल में डाले और ढक दें.
  • गरमा गरम लौकी की कडु दाल बनकर तैयार है चावल के साथ सर्व करें.

1 thought on “लौकी की कडु दाल रेसिपी”

Leave a Comment

लौकी की कडु दाल रेसिपी