स्ट्राबेरी पिस्ता फ़ालूदा बनाने के लिए सामग्री
- 4 छोटी चम्मच फ़ालूदा मिक्स
- 1.5 कप दूध
- 3 छोटी चम्मच स्ट्रॉबेरी सिरप
- 2-3 काजू
- 3-4 बादाम
- 3-4 पिस्ता
- 1 छोटी चम्मच चीनी
स्ट्राबेरी पिस्ता फ़ालूदा बनाने की विधि
- सबसे पहले दूध को एक तपेलि में डालें।अब इसे धीमे आँच पर पकाते हुए लगातार ५ मिनट तक चलाए। और चीनी डाल दे।
- अब इसमें फ़ालूदा मिक्स डालें। और लगातार चलाते रहे।जब तक दूध आधा ना रह जाए तब तक पकाए।अब इसे ठंडा होने दें।
- ठंडा होने पर गिलास में चारों तरफ़ सिरप डालें।अब सबसे नीचे सिरप डालें और फ़ालूदा की २ चम्मच डालें।
- अब काजू, बादाम और पिस्ता के टुकड़े करके डालें।अब फिर से सिरप डालें और अब फ़ालूदा डाल दे।ज़रूरत के अनुसार बर्फ़ को कुट कर डालें।उप्पर से बादाम के टुकड़े और हल्का सा सिरप डालें। तैय्यार है ठंडा ठंडा बाज़ार जैसा फ़ालूदा।