चॉकलेट स्पोंज के लिए आवश्यक सामग्री:-
- मैदा – 1 कप
- कोको पाउडर -1/4 कप
- बेकिंग पाउडर -1 चम्मच
- बेकिंग सोडा – 1/2 चम्मच
- दूध – 1 कप
- तेल – 1/2 कप
- शक्कर – 3/4 कप
- विनेगर – 1 चम्मच
चॉकलेट सॉस के लिए आवश्यक सामग्री:-
- कोको पाउडर – 1/4 कप
- पिसी चीनी/आइसिंग शुगर – 1/2 कप
- कॉर्न फ्लोर / मैदा – 1 चम्मच
- बटर – 1 चम्मच
- पानी – 1/2 कप
चॉकलेट स्पोंज और चॉकलेट सॉस बनाने की विधि:-
- सबसे पहले मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, सोडा इन सबको छलनी से 2-3 बार छान लें।
- अब एक मिक्सर जार में दूध, तेल, शक्कर, विनेगर डालकर 5-7 मिनिट तक फेंटे। आप देखेंगे को पेस्ट एकदम क्रीमी हो गया है।
- अब इस मिश्रण को बाउल में निकालकर उसमे थोड़ा-थोड़ा करके मैदा वाला मिश्रण मिलाए। और पेस्ट तैयार कर ले।
- अब एक ग्रीस टीन में भरकर प्री हीट की हुए कड़ाई या कूकर में 30-35 मिनिट के लिए बेक करे।
- टूथपिक से चेक करे ओर ठंडा होने पर टीन से निकाले।
- अब चॉकलेट सॉस बनाने के लिए सबसे पहले कोको पाउडर,शुगर, कॉर्न फ्लोर को मिलाकर छलनी से 2-3 बार छान ले।
- अब एक पैन में डालकर पानी के साथ अच्छी तरह से मिला लेे।
- अब इसको धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाए।
- जब सॉस जितना गाढ़ा हो जाए तो उसमें बटर मिलाए ओर आंच से उतार ले।
- अब स्पोंज को 3 लेयर में काट ले, फिर 1 लेयर लेे ओर उस पर तेयार चॉकलेट सॉस फैलाए फिर उस पर दूसरा लेयर रखे। इसी तरह तीनों लेयर एक के ऊपर एक रखकर तेयार कर लेे।
- अंत में सबसे उपर चम्मच की सहायता से सॉस को अच्छे से सब तरफ फैलाए। ओर चेरी ओर वर्मेसिली, गोल्डन शुगर बॉल से सजाएं।
@sonalijain yummy recipe
Thank you