बेल का शरबत रेसिपी

बेल का शरबत रेसिपी बनाने के लिए सामग्री:-

  1. बेल 1 पका
  2. चीनी ½ कप
  3. ठंडा पानी 500 मिली
  4. काला नमक 1 चुटकी
  5. 3-4 आइसक्यूब

बेल का शरबत रेसिपी बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले बेल को फोड़कर उसके गूदे को अलग कर लें।
  2. इसे बर्तन में डालकर पानी डालें और इसके बीजों को अलग कर ले।
  3. दो तीन बार पानी डाल कर बीज रेशे अलग कर लें और पल्प को अलग निकाल कर छान ले।
  4. अब इस पल्प में चीनी, काला नमक डालकर मिलाएं।
  5. सर्विंग ग्लास में आइस क्यूब डालकर शर्बत डालें और ठंडा ठंडा सर्व करें।

Leave a Comment

बेल का शरबत रेसिपी