बेल का शरबत रेसिपी बनाने के लिए सामग्री:-
- बेल 1 पका
- चीनी ½ कप
- ठंडा पानी 500 मिली
- काला नमक 1 चुटकी
- 3-4 आइसक्यूब
बेल का शरबत रेसिपी बनाने की विधि:-
- सबसे पहले बेल को फोड़कर उसके गूदे को अलग कर लें।
- इसे बर्तन में डालकर पानी डालें और इसके बीजों को अलग कर ले।
- दो तीन बार पानी डाल कर बीज रेशे अलग कर लें और पल्प को अलग निकाल कर छान ले।
- अब इस पल्प में चीनी, काला नमक डालकर मिलाएं।
- सर्विंग ग्लास में आइस क्यूब डालकर शर्बत डालें और ठंडा ठंडा सर्व करें।