Skip to contentब्रेड गुलाब जामुन रेसिपी बनाने के लिए सामग्री:-
- 8-10 ब्रेड स्लाइस
- ½ चम्मच हरी इलायची पाउडर
- 1½ कप चीनी
- 2 कप पानी
- 1½ कप दूध
- रिफाइंड तलने के लिए
ब्रेड गुलाब जामुन रेसिपी बनाने की विधि:-
- सबसे पहले ब्रेड के किनारे काट कर के वाइट पार्ट को ग्राइंडर में डाल के पीस ले।
- एक बड़े भगोने में चीनी पानी डालकर गैस पर चाशनी तैयार करें।
- ब्रेड के पाउडर को दो डाल कर के सॉफ्ट आटा तैयार करें।
- अब इस आटे से एक छोटी सी लोई निकाल कर के थोड़ी पिसी हुई इलाइची मिला ले।
- बाकी बचे ब्रेड के आटे से छोटी छोटी लोई काटकर रख लें।
- इन लोईयो के बीच में पिसी इलायची वाले आटे के टुकड़े को रखकर कोल चिकना गोला बनाये।
- सारी लोइयों को ऐसे ही बना कर रख लें।
- अब चाशनी में बाकी इलायची पाउडर डालकर गैस बंद कर दें।
- कढ़ाई में रिफाइंड गर्म करें , गैस धीमी कर बने हुए गुलाब जामुन को डालें और धीमी आज पर चलाते हुए सेके।
- हल्का सुनहरा होने तक पकाएं और निकाल कर चासनी में डाल दें।
- दो घंटे चास टीम में पड़े रहने दें गुलाब जामुन फूल कर तैयार हो जाएंगे।
- ब्रेड के गुलाब जामुन सर्व करने के लिए तैयार हैं।