भरवा ककड़ी रेसिपी

भरवा ककड़ी रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-

  1. 2 ककड़ी
  2. 4 चम्मच पंच फोरन मसाला
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मच साबुत पंच फोरन मसाला
  6. 1 चम्मच तेल
  7. 5-6 लहसुन कली पिसी
  8. 1 चुटकी हींग

भरवा ककड़ी रेसिपी बनाने की विधि:-

  1. ककड़ी को धुल कर टुकड़ों में काटकर बीच से चीरा लगा ले।
  2. पिसे हुए पंच फोरन मसाले में नमक लाल मिर्च पिसा हुआ लहसु मिलाकर ककड़ी मे भरे।
  3. कढ़ाई में तेल गर्म करें हींग साबुत खड़े मसाले से तड़का दे।
  4. ककड़ी डाल कर चलाएं और ५-७ मिनट ढ़ककर पकाये।
  5. पांच सात मिनट बात कर कढ़ाई खोलकर देखें भरवा ककड़ी बन कर तैयार है।
  6. दाल चावल रोटी या पूरी पराठे के साथ सब्जी को सर्व करे।

Leave a Comment

भरवा ककड़ी रेसिपी