स्टीमड़ आलू सूजी स्नैक्स रेसिपी

स्टीमड़ आलू सूजी स्नैक्स बनाने की सामग्री

2 लोगों के लिए

  • 2 मध्यम आकार के आलू
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 कप सूजी
  • 1/4 बेकिंग सोडा
  • 1 कप दही
  • 1/2 कप पानी
  • 2 चम्मच मैदा
  • 2 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • तेल तलने के लिए

स्टीमड़ आलू सूजी स्नैक्स बनाने का तरीका

  1. आलू को छीलकर टुकड़ों में काट के धुल ले.
  2. इन आलू के टुकड़ों को ग्राइंडर में डाले हरी मिर्च अदरक दही इसको डालकर अच्छा पेस्ट बना लें.
  3. इस पेस्ट में हल्दी पाउडर लार्मे पाउडर सूची को डालकर मिलाएं दस मिनट ढके कर रख दे.
  4. कढ़ाई में एक ग्लास पानी डालकर उबलने के लिए रखे.एक समतल तली के बर्तन को ग्रीस करके यह सूजी और आलू वाला उसमें डालें.
  5. पानी के ऊपर स्टैंड रखें और उस बर्तन को ढककर पन्द्रह से बीस मिनट तक पकाये.
  6. बीस मिनट बाद बर्तन को निकाल कर पूरा अच्छे से ठंडा होने दें फिर निकाले और आटे की तरह मसल कर तैयार कर लें.
  7. अब एक कटोरी में मैदे कार्नफ्लोर को मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें. सूजी वाले मिश्रण से गोल गोल चिपटी टिक्की से बना कर रख ले.
  8. कढ़ाई मे तेल गर्म करे टिक्की को मैदे के मिश्रण मे लपेटकर तेल मे सुनहरा होने तक तले.
  9. साॅस चटनी चाय के साथ गरीमा गर्म सर्व करे. इस मिश्रण को १ हफ्ते तक आप फ्रीज मे स्टोर कर सकते है.

Leave a Comment

स्टीमड़ आलू सूजी स्नैक्स रेसिपी