Skip to contentशिकंजी पोपसिकल्स बनाने की सामग्री
- 3 निम्बू
- 1 चुटकी पिसी काली मिर्च
- स्वादानुसार काला नमक
- 4 छोटी चम्मच चीनी
शिकंजी पोपसिकल्स बनाने का तरीका
- सबसे पहले नींबूको पानी से धो लें।अब इन्हें काट लें। अब इनके बीज निकाल कर रस निकाल ले।
- अब इस रस में चीनी मिलाए और अच्छे से घुलने दे।अब इसमें काली मिर्च और काला नमक मिलाए। और अच्छे से मिक्स कर।
- अब इसमें एक गिलास पानी मिलाए और अच्छे से चलाए। और इसे आइस क्रीम के मोल्ड में डालें।
- अब आइस क्रीम की डंडी इसमें डालें।अब इसे ५ घंटे के लिए फ़्रीज़ करे । और फिर मोल्ड से बाहर निकाले। और उप्पर से काला नमक और काली मिर्च डालें। तैय्यार है शिकंजी पोपसिकल्स