Skip to contentपनीर बटर नान रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
- तीन सौ ग्राम मैदा
- 4 बड़े चम्मच बटर
- एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
- 1/2 कप दही
- 1/2 कप दूध
- 1 छोटी चम्मच चीनी
- नमक स्वाद अनुसार
- 1 छोटी चम्मच कलौंजी
भरावन के लिए-
- 1 कप किसा हुआ पनीर
- 1 कप मटर उबले हुए
- 1 बारीक कटा प्याज
- 1 बारीक कटी हरी मिर्च
- थोड़ा बारीक कटा पुदीना
- थोड़ा बारीक कटा धनिया
- 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1/2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
- नमक स्वादानुसार
पनीर बटर नान रेसिपी बनाने की विधि:-
- भरावन के लिए एक बर्तन में सभी सामग्री को मिक्स कर ले और सभी सूखे मसाले मिलाकर अच्छे से एकसार कर लें।
- थोड़ा बारीक कटा धनिया, पुदीना डाल दे हमारा मसाला भरावन के लिए तैयार है।
- नान के लिए मेंदे में नमक, एक छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा, चीनी मिलाकर हाथ से अच्छे से मिक्स कर ले।
- अब इसको दही व दूध की सहायता से मुलायम आटा गूथ लें।
- 2 घंटे के लिए कपड़े से ढक कर रख दे।
- 2 घंटे के बाद इस आटे की एक मोटी रोटी बेले उस पर बटर लगाए।
- फिर उसको दो तरफ से फोल्ड करें और फिर से बटर लगाकर के एक रोल जैसा बना ले।
- अब उस रोल के सात आठ लोई तोड़ ले और 10 मिनिट रख दे।
- अब एक लोई लेके छोटी पूरी जितनी बेले।
- अब इसमें एक चम्मच तैयार भरावन का मसाला भरे और ऊपर से किनारे बंद करके उसके ऊपर थोड़ा सा धनिया व कलौंजी डालें और हाथ से दबाते हुए या बेलन से रोटी जितनी बेले।
- अब रोटी को ओवन में 180 डिग्री पर 4 से 5 मिनट तक सेके।
- अब ओवन से निकाले और अच्छी मात्रा में बटर/माखन लगाकर सर्व करें।