Namak Se Pregnancy Test | नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते है?

Namak Se Pregnancy Test: अपनी प्रेगनेंसी की जांच करने के लिए सामान्य तौर पर महिलाएं बाजार में मिलने वाले प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि समय पर आपके पास प्रेगनेंसी किट मौजूद नहीं होता है। ऐसी अवस्था में आप घर बैठे ही नमक की सहायता से भी अपना प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले हैं कि नमक का उपयोग करके आप कैसे प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट क्या होता है? | Namak Se Pregnancy Test Kya Hota Hai?

सामान्य तौर पर प्रेगनेंसी की जांच के लिए आप एक मेडिकल किट का उपयोग करते हैं लेकिन नमक के माध्यम से भी आप एक नॉन मेडिकल तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं। प्रेग्नेंट महिला की यूरिन में ह्यूमन कोरायोनिक गोनेडोटरोपिन हार्मोन उपस्थित होता है। जब नमक को प्रेग्नेंट महिला के यूरिन से मिलाया जाता है तो एक रिएक्शन होता है जिससे हमें पता चलता है कि महिला प्रेग्नेंट है अथवा नहीं। यह टेस्ट एकदम सही परिणाम देता है हालांकि आपको कंफर्मेशन के लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए और एक मेडिकल प्रेगनेंसी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए? | Namak Se Pregnancy Test Kab Karna Chahiye

एक महिला की पीरियड्स जब भी मिस हो जाते हैं उस स्थिति में गर्भावस्था के लिए टेस्ट कर सकते हैं। नमक से गर्भावस्था टेस्ट करने के दौरान इस बात का ख्याल आपको हमेशा रखना है गर्भावस्था के लिए टेस्ट करने का सबसे सही समय सुबह उठते ही होता है। सबसे पहले यूरिन जब महिला करती है तो उसमें हार्मोन की मात्रा एकदम सही होती है। ऐसे में सुबह किए जाने वाले यूरिन के साथ प्रेगनेंसी टेस्ट सबसे सटीक माना जाता है।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए सामग्री | Namak Se Pregnancy Test Karne Ki Samagri

अगर आप एक प्रेग्नेंट महिला है और नमक के माध्यम से अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहते है तो आपको कुछ सामग्री अपने पास में इकट्ठा कर लेनी चाहिए।

  • आधा चम्मच नमक
  • यूरिन को इकट्ठा करने के लिए एक छोटा प्लास्टिक का बोवल या कंटेनर
  • यूरिन और नमक को मिलने के लिए एक कंटेनर

कैसे करते हैं नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट | Namak Se Pregnancy Test Kaise Kare

आप घर पर ही नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताया कि स्टेप्स को सही प्रकार से फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको एक साफ कप या बाउल में आधा चम्मच नमक लेना है।
  • इसके बाद आपको दूसरे साफ बाउल में सुबह पहले यूरिन का सैंपल ले लेना है।
  • इसके बाद आपको यूरिन को नमक वाले बाउल में डाल देना है।
  • कुछ सेकंड या एक दो मिनट इंतजार करने के बाद में रिएक्शन होना शुरू हो जाता है।

प्रेगनेंसी टेस्ट में नमक कैसे काम करता है

प्रेग्नेंट महिला की यूरिन में ह्यूमन कोरियोनिक गोनेडोटरोपिन हार्मोन सबसे ज्यादा होता है। सुबह किए जाने वाली यूरिन में इसकी मात्रा सबसे ज्यादा होती है। इसके अलावा सुबह किए जाने वाली यूरिन में यूरिक एसिड की मात्रा भी बहुत अधिक होती है। नमक के अंदर मिनरल सोडियम और क्लोराइड होता है। ऐसे में यूरिन को नमक के साथ जब मिलाते हैं तो एक केमिकल रिएक्शन होने लगता है। इसके बाद यूरिन का रंग बदलने लगता है जिससे पता लगता है कि गर्भावस्था है या नहीं। नमक के माध्यम से प्रेगनेंसी टेस्ट करना पूरे तरीके से सुरक्षित है इसमें किसी भी प्रकार का आपको दर्द या कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और इसे आप घर पर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Read Also

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे चेक करें | Namak Se Pregnancy Test Results

पॉजिटिव प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट

अगर आपने नमक के माध्यम से ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके प्रेगनेंसी टेस्ट किया है तो यूरिन और नमक के मिश्रण का दूधिया गाढ़ा या झागदार हो जाता है। अगर आपके सामने भी ऐसा ही रिजल्ट आ रहा है तो महिला प्रेग्नेंट है। हालांकि कई बार इस प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट आने में कुछ मिनट से लेकर एक या दो घंटे तक का समय भी लग सकता है।

नेगेटिव प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट

अगर आपने नमक के माध्यम से प्रेगनेंसी टेस्ट किया है तो यूरिन के रंग में कोई भी बदलाव नहीं होता है। अगर आपके टेस्ट में कोई भी रिजल्ट नहीं आ रहा है तो महिला प्रेग्नेंट नहीं है।

नमक से किया गया प्रेगनेंसी टेस्ट सही होता है या नहीं?

सामान्य तौर पर तो मेडिकल किट से ही प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है जिसको सही माना जाता है। लेकिन नमक के माध्यम से किया जाने वाला प्रेगनेंसी टेस्ट कितना सही है इसको लेकर अभी तक कोई साइंटिफिक सबूत नहीं मिले हैं। गर्भावस्था के लिए नमक के अलावा चीनी, बैंकिंग सोडा, टूथपेस्ट आदि का भी उपयोग किया जाता है। लेकिन नमक के माध्यम से प्रेगनेंसी टेस्ट पूरे तरीके से विश्वसनीय है या नहीं यह हम नहीं कह सकते हैं क्योंकि इसके कोई भी साइंटिफिक प्रूफ नहीं है। यूरिन का रंग बदलने का प्रेगनेंसी के अलावा भी अन्य कई कारण हो सकता है।

डॉक्टर से संपर्क करें या नहीं?

नमक के माध्यम से प्रेगनेंसी टेस्ट करना एक घरेलू प्रेक्टिस है। अगर आप अपने रिजल्ट को वेरीफाई करना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर की परामर्श के बाद ही आपको यह पता चल सकता है कि आप प्रेग्नेंट है अथवा नहीं।

सारांश

हमने आज आपको इस आर्टिकल में नमक के माध्यम से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी दी है। अगर आप एक प्रेग्नेंट महिला है या पहली बार प्रेग्नेंट हो रही है तो यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। यहां पर जो भी जानकारी हमने दी है वह एजुकेशन के उद्देश्य से दी है ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क जरुर करना चाहिए।

Leave a Comment

Namak Se Pregnancy Test | नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते है?