फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। जिसके पांचवें दिन को “प्रॉमिस डे” की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। प्रॉमिस डे को वेलेंटाइन वीक का सबसे स्पेशल डे माना जाता है। क्योंकि इस दिन दो प्यार करने वाले आपस में अपने रिश्ते को मजबूत करने और आगे तक अपना relation लंबा चलने के लिए वादा करते हैं, ताकि उनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत और खूबसूरत हो सके।
जैसा कि हम सबको पता है कि वैलेंटाइन वीक का “7th फरवरी रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी वैलेंटाइन डे” पर खत्म होता है। इस हफ्ते के हर एक दिन को किसी न किसी तरह से खूबसूरत नाम देकर सेलिब्रेट किया जाता है। “प्रॉमिस डे” वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है जो हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है।
आज हम आपके लिए इस खास दिन पर जिस दिन दो प्यार करने वाले कसमें – वादे करते है की वो अपने रिश्ते में हमेशा विश्वास बनाए रखेंगे और इसको और खूबसूरत बनाने के लिए एक दूसरे को हमेशा समझेंगे। तो इस तरह के खूबसूरत वादों से बरे wishes और quotes हम आपके लिए लाए है।
प्रॉमिस डे कोट्स विशेज पति पत्नी के लिए बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए | Promise day Wishes, Quotes for Husband/Boyfriend, Wife/Girl friend
- Promise day पर करते हैं तुमसे यह वादा,
कभी न छोडेंगे तुम्हारा साथ,
अगर सोचा छोड़ कर जाने का हमें,
तो जहां भी होंगे पकड़ कर ले आएंगे तुम्हारा हाथ।
happy promise day my love
- बनकर तेरी परछाई हमेशा साथ रहूंगा,
वादा करता हूं तुझसे एक पल भी जुदा ना रहूंगा,
भले ही अंधेरे में परछाई भी साथ छोड़ दे,
मैं थाम के तेरा दामन तेरे रस्ते की रोशनी बनेगा।
happy promise day dear
- आंखें खूलते ही सूरत आपकी सामने आ जाए,
आंखें बंद करते ही सपना आंखों में तुम्हारा समा जाए,
वादा करता हूं तुमसे अपने दिल की गहराइयों से,
जिंदगी में बस तुमको ही अपना बनाया जाए।
happy promise day!
- यह मेरा वादा है आपसे, कि अगर आपने मुझे हजारों की भीड़ में चुना है,
तो मैं आपको करोडो की भीड़ में भी खुद से जुदा होने नहीं दूंगा।
happy promise day my love
- चाहना है तो किसी एक को ही शिद्दत से चाहो,
किसी दूसरे को पाने की चाह बाकी ना रह जाए,
वादा करना है तो इतनी शिद्दत से निभाओ,
मर जाओ फिर भी वादे पर कोई आंच ना आए।
happy promise day !!
- love week के इस promise day पर तुमसे मेरा यह वादा है,
हमेशा साथ निभाऊ तुम्हारा,
इतनी हिम्मत अपने प्यार से मुझे देना।
happy promise day dear !!
- वादा है यह दिल से,
वादा है अपनी सांसों से,
वादा है इस प्यार से,
कि तुझे हर पल में बेशुमार प्यार करूं।
happy promise day my life!
- वादा यह आज हम तुमसे करते हैं,
कभी दिल न दुखायेंगे,
कभी छोड़कर ना जाएंगे,
तेरी खुशियों में मुस्कुराएंगे,
तुझे हर गम से बचाएंगे,
और सबसे ज्यादा सिर्फ और सिर्फ तुझे चाहेंगे।
happy promise day my sweetheart!
- वादा करते हैं, दूर तुमसे खुद को होने नहीं देंगे,
वक्त का हर लम्हा तुम्हें चाहते रहेंगे,
की एक पल भी तुम्हें प्यार की कमी महसूस होने नहीं देंगे।
happy promise day dear!
- वादा है कि, यह रिश्ता कभी छूटने नहीं देंगे,
हर शिद्दत से निभाएंगे, हर एहसास को अपना बनाएंगे,
बनने ना देंगे तुम्हें किसी और की,
तुम्हारी शख्सियत पर इस तरह छा जाएंगे।
happy promise day my love
- करते हैं तुमसे वादा जो न टूटेगा कभी,
साथ निभाएंगे ऐसे जो ना छूटेगा कभी,
चलता रहेगा हमारे प्यार का सिलसिला यूं ही,
और यह प्यार का सफर कभी भी रुकेगा नहीं।
- जब भी कभी खुद को अकेला पाओगी,
पास महसूस करना तुम हमको ही पाओगी,
वादा है तुमसे कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे तुमको,
लेकिन, सबसे पहले तो अपनी जिंदगी में तुम ही हमें लओगे।
happy promise day my love
- सोचते हैं कि क्या दुआ मांगे हम आपके लिए अपने भगवान से,
जीवन की सारी खुशियां बिछ जाए आपके रास्ते,
यह वादा करते हैं कि कभी जुदा ना हो तुम्हारे और मेरे प्यार के रास्ते।
happy promise day
- दोस्त, साथ निभाएंगे मरते दम तक,
गम में भी हसाएंगे आखरी दम तक,
वादा करते है कभी ना छोड़ के जाएंगे तुम्हारा साथ,
जान में जान है जब तक।
- बेहद परेशान दिखाई देते हो,
कोई तरीका बताओ मुस्कुराने का,
वादा करते हैं खुद को न्योछावर कर देंगे,
बस एक कारण बताओ मुस्कुराने का।
happy promise day!