मसाला लच्छा पराठा रेसिपी

मसाला लच्छा पराठा रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-

  1. 250 ग्राम आटा
  2. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  3. 1 चम्मच चाट मसाला
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  6. 2 चम्मच तेल

मसाला लच्छा पराठा रेसिपी बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले आटे में नमक डालकर मुलायम आटा गूथ लें और 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  2. अब आटे की 4-5 लोई बनाये ।अब एक लोई ले और पतली रोटी बेले उस पर थोड़ा सा तेल लगा कर सभी मसाले मिक्स करके फैला दें।
  3. अब रोटी को फोटो में दिए अनुसार आटे लगाएं।
  4. अब अंगुलियों की सहायता से घुमाते हुए लोई बना ले।
  5. अब थोड़ा सा सुखा आटा लगा कर फिर से पराठे जितना बेल ले तवा गर्म करें और मीडियम आंच पर तेल डालकर दोनों तरफ से करारा होने तक सेक लें।
  6. हमारा लच्छा पराठा तैयार है इसकी एक-एक परत खुल रही है तैयार लच्छा पराठे को दही,अचार,चटनी के साथ सर्व करें।

Leave a Comment

मसाला लच्छा पराठा रेसिपी