क्रंची कॉर्न पकौड़े रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
- 1 उबला हुआ अमेरिकन भुट्टा
- 1 छोटी चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
- 1 टेबलस्पून सूजी
- बारीक कटा हरा धनिया
- तलने के लिए तेल
- 2 बारीक कटी हरी मिर्च
- 1 चुटकी हींग
- 1 चुटकी अजवाइन
- 1 चुटकी सौंफ
- 2 टेबलस्पून बेसन
- 2 टेबलस्पून चावल का आटा
क्रंची कॉर्न पकौड़े रेसिपी बनाने की विधि:-
- सबसे पहले भुट्टे के दाने निकाल दे दाने हमें चाकू की सहायता से निकालने हैं ताकि दाने के दो टुकड़े हो जाए।
- अब इसमें सभी मसाले मिला दे हाथ से अच्छे से मिक्स करें और अब उस पर बेसन, सूजी और चावल का आटा छिड़के।
- अब इस पर 2 बड़े चम्मच पानी डालकर मिक्स करें हमें इसका पतला बैटर नहीं बनाना है।
- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और चम्मच की सहायता से या हाथ से छोटे-छोटे पकौड़े तल लें पकोड़े मीडियम आच पर ही तले।
- सुनहरे होने पर टिशू पेपर पर निकाल दे और चाट मसाला या जिरावन मसाला छिड़ककर गरम गरम पकोड़े सर्व करें।
- हमारे गरमा गरम क्रंची कॉर्न पकौड़े तैयार है।