आम पना रेसिपी

आम पना रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-

  1. 4 कच्ची केरी
  2. बर्फ के टुकड़े
  3. 1½ चम्मच काला नमक
  4. 1 चम्मच सेंधा नमक
  5. 2½ चम्मच भुना हींग जीरा सौंफ पाउडर
  6. पानी आवश्यकता अनुसार
  7. 1½ चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. पुदीना पत्ती पिसी ½ कप
  9. 2 चम्मच चीनी

आम पना रेसिपी बनाने की विधि:-

  1. केरी को धुल कर छिलका हटा लें और पानी में डाल कर के अच्छे से उबाल लें।
  2. ठंडा होने पर हाथ से मसलकर गुठली और पल्प को अलग कर लें।
  3. अब इसमें काला नमक सेंधा नमक काली मिर्च पाउडर भुना जीरा मसाला पाउडर सब मिलाएं।
  4. चीनी ठंडा पानी डालकर मिलाएं और बर्फ के टुकड़े डाल कर ठंडा ठंडा सर्व करें।
  5. आम पना पीने के लिए तैयार है।

1 thought on “आम पना रेसिपी”

Leave a Comment

आम पना रेसिपी