Skip to contentलौकी की बर्फी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
- 2 लौकी
- 500 ग्राम दूध
- 1 कप मलाई
- सूखे मेवे
- इलाइची पाउडर
- दूध पाउडर
- देसी घी
- 200 ग्राम चीनी
लौकी की बर्फी बनाने की विधि:-
- लौकी को छील कर धो ले और कद्दूकस करके कॉटन के कपड़े से पानी निचोड़ लें।
- कढ़ाही में घी डालकर गर्म करें, फिर उसमें लौकी डालकर 5 मिनट तक ढक कर पकने दें।
- उसके बाद दूध डालकर पकाएं और तब तक पकाये जब तक लौकी पक कर सूख न जाए।
- अब चीनी थोड़ा सा मेवा और इलाइची पाउडर डालें और चलाते रहे गैस मीडियम पर रहे उसके बाद उसमें पाउडर का दूध डाले और चलाते रहे।
- अगर घी कम लग रहा है तो थोड़ा सा घी डाले और तब तक चलाए जबतक कढ़ाही से अलग न हो जाए।
- अब एक प्लेट में घी लगाए और बर्फी के मिश्रण को पलट कर अच्छे से फैला दें और ठंडी जगह रख दे उसके बाद फ्रिज में सेट होने के लिए रख दे।
- अब चाकू के माध्य्म से काट ले और ठंडी ठंडी बर्फी सर्व करें।