त्रिकटु चूर्ण क्या होता है और कैसे बनता है – Trikatu Churan Kya hota hai | Trikatu Churan Kaise banta hai
सदियों से आयुर्वेद के तौर पर दवा के रूप में इस्तेमाल हो रहा त्रिकटु चूर्ण काफी प्रसिद्ध है यह एक आयुर्वेदक औषधि है जो न केवल कई रोगों में लाभकारी बल्कि इसका उपयोग आयुर्वेदिक औषधियों के घटक द्रव्य के रूप में भी होता है. काली मिर्च, सौंठ, और पीपल के योग से बना ये चूर्ण काफी लाभदायक होता है।
त्रिकटु चूर्ण मोटापा, वजन, पाचन क्रिया, खांसी के इलाज के बेहद लाभदायक साबित होता है।
चूर्ण बनाने की विधि | Trikatu Churan banane ki vidhi – एक ओखली में काली मिर्च, सौंठ और सूखी पीपल एक समान मात्रा में लेकर पीस कर चूर्ण बनाकर उपयोग करें।
त्रिकटु चूर्ण के औषधीय गुण – Trikatu Churan Ke Gun
वायरस से दिलाये राहत, सूजन को करे कम, वाटर, कफहर, वमनरोधी, एंटीहिस्टामिन
त्रिकटु चूर्ण के फायदे – Trikatu Churan ke fayde in Hindi
त्रिकटु चूर्ण वजन कम करने में करे मदद | Trikatu Churan ke fayde weight loss me
त्रिकटु चूर्ण सबसे ज्यादा फायदेमंद वजन कम करने में करता है अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इसका उपयोग जरूर करें।
त्रिकटु चूर्ण इम्युनिटी को मजबूत बनाने में करे मदद : Trikatu churan benefits in Hindi for immunity
त्रिकटु चुर्ण भूख बढ़ाने में प्रभावित होता है इसीलिए यह इम्युनिटी को बकरार बनाये रखता है और जो लोग अक्सर बीमार पड़ते हैं वे इसका सेवन जरूर करें।
त्रिकटु चूर्ण पाचन क्रिया में लाये सुधार | Trikatu Churan fayde for Digestion
सेवन से शरीर में अग्नि तत्व को बढ़ाने में मदद मिलती है जिससे पाचन क्रिया में सुधर होता है और भूख भी बढ़ जाती है आप भोजन से एक घंटे पहले इस चूर्ण का सेवन कर सकते हैं।
त्रिकटु चूर्ण कोलेस्ट्रॉल को रखे नियंत्रित:
कोलेस्ट्रॉल को कम करने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप त्रिकटु चूर्ण का उपयोग करे क्यूंकि यह चूर्ण शरीर के खून में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है।
त्रिकटु चूर्ण शरीर के दर्द को कम करने में लाभदायक:
अकसर बढ़ती उम्र के लोगों में दर्द बढ़ने जैसी शिकायत रहती है अगर आपके भी यह शिकायत है तो इस चूर्ण के उपयोग से इस समस्या का निवारण कर सकते हैं इसके लिए आप रोजना दिन में 2-3 चम्मच इस चूर्ण का सेवन कर सकते हैं।
त्रिकटु चूर्ण थायराइड के उपचार में करे मदद:
जो लोग थायराइड की बीमारी से गुजर रहे हैं उनके लिए त्रिकटु चूर्ण काफी लाभदायक साबित होता है इसके लिए आप त्रिकटु चूर्ण का सेवन शहद और गोदन्ती भस्म के साथ कर सकते हैं और भोजन से करीब 1 घंटे पहले लें।
त्रिकटु चूर्ण के नुकसान – Trikatu Churan ke Nuksan
- अधिक मात्रा में इस चूर्ण के सेवन से पेट में जलन हो सकती है।
- त्रिकटु चूर्ण बहुत जल्द पिट को बढ़ा देता है इसीलिए पित्त प्रकति के लोग इसका उपयोग न करें।
- गर्भवती महिलाएं त्रिकटु चूर्ण के उपयोग से बचे।