रीठा आयुर्वेद का सबसे लोकप्रिय औषधिक उत्पाद माना जाता है क्यूंकि रीठा में प्राकृतिक जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण पाये जाते हैं जो काफी सेहत के फायदेमंद होते हैं साथ ही रीठा का उपयोग शरीर की समस्याओं से लेकर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वालइ उत्पादों में इस्तेमाल किया जाता है रीठा एक काले रंग का गोल झुर्रियों वाल फल है जिसे बालों के उपचार के लिए शैम्पू या कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है बीमारियों के इलाज के लिए भी रीठा का उपयोग क्या जाता है।
रीठा के फायदे (लाभ) – Reetha ke Fayde
रीठा के फायदे बालों के लिए – Baalon ke liye Reetha ke fayde
बालों की समस्याओं के लिए रीठा किसी वरदान से कम नहीं है इसे बालों के उपचार के लिए काफी औषधिक और आयुर्वेदिक पोषक तत्व माना जाता है लोग अकसर केमिकल्स युक्त शैम्पू यूज कर बालों को खराब कर लेते हैं लेकिन रीठा का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद और दुष्प्रभाव रहित होता है और साथ ही इसके इस्तेमाल से बाल काफी घने, लम्बे और स्वास्थ्य होते हैं।
मिर्गी के लिए रीठा का उपयोग – Mirgi ke liye Reetha ka upayog
माइग्रेन, हिस्टीरिया और मिर्गी जैसी होने वाली बीमारी के इलाज के लिए रीठा का इस्तेमाल किया जाता है
रीठा सूजन को रखे कोसों दूर – Soojan ke liye reetha ka istemaal
रीठा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामैंट्री गुण पाए जाने के कारण शरीर में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में भरपूर सहयोगी है
रीठा बलगम को रखे नियंत्रित – Balgam me Reetha ke fayade
रीठा का सेवन हमारे शरीर में गर्मी बनाये रखता है जिससे बलगम को काबू पाया जा सकता है और साथ ही यह पेट को भी साफ़ रखता है
रीठा कैंसर से बचाये – Reetha cancer se bachane me labhdayak hai
रीठा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने में मदद करता है और साथ ही शरीर के कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है
मधुमेह के मरीज करें रीठा के फायदे – Reetha ke Fayde sugar patients ke liye
रीठा में एंटी-मधुमेह होने के कारण यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है जिससे मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है।
रीठा के औषधीय गुण – Reetha ke aushadhiya gun
वीर्य की वृद्धि, खून प्रसव, सिर की जूएं, सर से जुडी समस्या, अफीम का नशा, बिच्छू का जहर, पेशाब की जलन, हैजा का रोग, बंद मासिक धर्म, दमा रोग, मक्सी का विष, पाचन शक्ति की समस्या, तथा गर्भाश्य की पीड़ा में शांति दिलाता है।
रीठा का उपयोग कैसे करें – Reetha ka istemaal kaise karen
- रीठा को शैंपू के तौर पर इस्तेमाल किया जाता और यह बालों कों काफी स्वस्थ भी रखता है।
- रीठा से सिर धोने से बालों में उपज रहीं जूओं को मार देता है।
- 100 ग्राम आमला, 100 ग्राम सूखा रीठा और शिकाकाई को 1 लीटर पानी में उबालकर शैम्पू तैयार कर बालों में लगाने से बाल स्वस्थ और घने होते हैं।
- आभूषणों को रीठा के पानी में डुबाकर घिसने से उसपर जमे हुए कालेपन को भी साफ़ किया जाता है।
- काबुली चने के साथ रीठा से मुँह धोने से चेहरा चमकने लगता है।
- डिटर्जेंट के रूप में कपड़ों को धोने के लिए भी रीठा का प्रयोग किया जाता है
रीठा से होने वाले नुकसान-
- रीठा का ज्यादा इस्तेमाल एलर्जी और पलकों में सूजन पैदा कर सकता है।
- अधिक मात्रा में रीठा का प्रयोग जहरीला साबित हो सकता है।
- गर्म प्रकृति वाले लोग रीठा के इस्तेमाल से बचें।
- आंख के रोग में रीठा का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।
- गर्भवती महिलाओं को रीठा का सेवन नहीं करना चाहिए।