तगर के फायदे और नुकसान

क्या है तगर – What is Tagar

तगर एक प्रकार का प्राकृतिक और साथ ही महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधी कंद है जिसे इस्तेमाल कर शरीर को की रोगों का इलाज किया जाता है. इसे वेलेरियन के नाम से भी जाना जाता है हालंकि यह प्रकार का पौधा होता है जिसे औषधी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह बड़ी आसानी से पंसारी की दुकान पर मिल जाता है।

तगर का उपयोग इन समस्या के लिए – तगर के इस्तेमाल से हम सिरदर्द, घावजोड़, दर्दमध्यम, कंपनमिरगी, अपचपेशाब में जलन जैसी कई समस्याओं का इलाज कर सकते हैं।

तगर के फायदे Tagar ke fayade in hindi:-

अनिद्रा की बीमारी में तगर के फायदे

अकसर की लोगों को अनिद्रा की समस्या रहती है जिससे वे काफी परेशान और थके हुए रहते हैं लेकिन तगर के इस्तेमाल से इस समस्या का भलीभांति निवारण किया जा सकता है।

तनाव में तगर के फायदे

तगर का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है इसीलिए अगर आपको समय-समय पर हल्की चिंता होती रहती है या परेशान रहते हैं तो तगर के इस्तेमाल से इसमें सुधार लाया जा सकता है।

आँखों के लिए तगर के फायदे

जिन लोगों को आँख आना या फिर आँख में से पानी निकलना जैसी समस्या रहती है वे लोग को तगर का प्रयोग जरूर करना चाहिए, इसके लिए तगर के पत्तों को उबालकर उसका पेस्ट बना कर आँखों के नीचे लगाए।

गठिया रोग में तगर के फायदे

तगर को यशद की राख के साथ खाने से गठिया जैसी बीमारी का इलाज किया जा सकता है।

पुराने जख्म के लिए तगर के फायदे

अगर आपके भी कोई पुराना जख्म नहीं भर रहा या फिर कोई फुंसी या फोड़ा हो गया है तो इसपर आप तगर का लेप बनाकर लगाइये, ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा।

तगर के नुकसान ( Tagar ke Nuksan ):-

  • ज्यादा मात्रा में तगर का सेवन सिरदर्द, उत्तेजना, बेचैनी और हृदय की गड़बड़ी का कारण बन सकता है।
  • तगर के उपयोग से पहले चिकित्स्क से अपनी पुरानी चल रहीं दवाओं के बारे में सलाह लें।
  • यदि आप चाहते हैं कि तगर से कोई नुकसान न हो तो इसकी खुराक ज्यादा मात्रा में न लेते हुए धीरे-धीरे इसका सेवन करे।
  • अभी यह शोध नहीं हो पाया है कि क्या गर्भावस्था में इसका उपयोग उचित है या नुकसान, इसीलिए गर्भवती महिलाएं तगर का उपयोग न करें।

तगर के फायदे और नुकसान