देखते ही देखते लगभग आधे वर्ष का समय पूरा हो चला है। कुछ ही दिनों में भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक माने जाने वाला त्यौहार रक्षाबंधन आने को है और इसी के साथ अब त्योहारों की लाइन लगने वाली है। भारतीय त्योहारों में रक्षाबंधन को एक महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। जिसमें बहन अपने भाई को राखी बांधकर उनसे आशीर्वाद और अपनी रक्षा का वचन लेती है। पर साथ ही बहने इस ख़ास दिन पर कुछ उपहार की भी कामना करतीं हैं, ऐसे में भाई का भी कर्तव्य बनता है कि वे उन्हें अच्छा उपहार दें।
अच्छे उपहार देने में बहुत से लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर क्या उपहार दिया जाय। आइये आपकी कन्फ्यूजन को दूर करते हुए बताते हैं की इस समय कौन से उपहार ट्रेंडिंग में हैं और स्त्रियों को कौन से उपहार अधिक पसंद आते हैं।
उपहारों को हम दो श्रेणियों में बांटते हैं।
1. कम बजट में अच्छे उपहार।
2. अधिक बजट में अच्छे उपहार।
कम बजट में अच्छे उपहार
सबसे पहले कम बजट के अच्छे उपहारों की बात कर लेते हैं। यदि आपका बजट कम है तो आप इन उपहारों को देकर अपनी बहन को खुश कर सकते हैं।
1. चॉकलेट – स्त्रियों को चॉकलेट बहुत पसंद होता है। आप चाहें तो अपने बजट के अनुसार एक चॉकलेट का बड़ा डब्बा जैसे – कैडबरी सेलिब्रेशन आदि दे सकतें हैं।
2. ज्वेलरी – अगर आप कम बजट में ज्वेलरी प्रोडक्ट्स देकर अपनी बहन को खुश करना चाहतें हैं तो हाथ का कंगन या फैन्शी ज्वेलरी वाली हैण्ड वाच गिफ्ट कर सकते हैं।
3. कोस्मेटिक – ज्यादातर लड़कियों को मेकअप करना पसंद होता है। आप अपनी बहन की पसंद को ध्यान में रखते हुए मेकअप किट दे सकते हैं।
4. कोलाज फोटोफ्रेम – अपने बचपन की पुरानी यादों को फोटोफ्रेम कराकर या कोलाज फोटोफ्रेम कराकर देना आपकी बहन को बहुत पसंद आयगा।
5. हैण्ड बैग – आप चाहें तो एक अच्छा हैंडबैग भी गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही अगर आपकी बहन लैपटॉप यूजर हो तो उसे लैपटॉप बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं।
6. प्रिंटेड टी-शर्ट या मग – इस डिजिटल युग में आपका प्यार भरा सन्देश लिखा हुआ प्रिंटेड टी-शर्ट या फोटो प्रिंटेड मग आपकी बहन को बहुत पसंद आयगा। आजकल ये सारी चीजे बहुत कम दाम में भी उपलब्ध हो जाती हैं।
अधिक बजट में अच्छे उपहार
यदि आपका बजट थोडा ज्यादा है तो नीचे बताये गए उपहारों को भी आप कंसीडर कर सकते हैं।
1. आपकी बहन की पसंदीदा ड्रेस – आपने अपनी बहन से उसके पसंदीदा ड्रेस के बारे में ज़रूर सुना होगा, तो यही मौका है उसे उसकी पसंदीदा ड्रेस गिफ्ट करने का। आप अपनी बहन की पसंद के अनुसार साड़ी, गाउन, जम्पसूट आदि गिफ्ट कर सकते हैं।
2. सोने या डायमंड के आभूषण – आभूषणों से स्त्रियों को बहुत लगाव होता है। आप अपने बजट के हिसाब से सोने या डायमंड के आभूषण अपनी बहन को गिफ्ट दे सकते हैं। ब्रेसलेट व इयररिंग्स उन्हें खूब पसंद आयेंगी।
3. इलेक्ट्रॉनिक सामान – इस डिजिटल युग में स्त्रियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान बहुत पसंद आ रहें हैं। ऐसे में अपनी प्यारी बहन को नया स्मार्टफोन या लैपटॉप देना एक अच्छा विकल्प है।
4. कैश या फिर गिफ्ट वाउचर – यदि आपको अब भी समझ नहीं आ रहा है की क्या गिफ्ट दिया जाय तो आप सीधा कैश भी पकड़ा सकते हैं। अगर आपकी बहन को ऑनलाइन शौपिंग करना पसंद है तो उसे ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर खरीद कर भी दे सकते हैं। जिससे की वे अपने मनपसंद सामान को ऑनलाइन ही खरीद लें।
तो यह थे इस रक्षाबंधन के लिए कुछ ख़ास गिफ्ट सजेसंस, आशा करता हूँ कि अब आपका कन्फ्यूजन दूर हो गया होगा। आपको और आपके परिवार को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।