मिक्स फ्रूट श्रीखंड रेसिपी

मिक्स फ्रूट श्रीखंड रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-

  1. दही – 500 ग्राम
  2. पिसी चीनी / बूरा – 1 कटोरी
  3. मिक्स फ्रूट्स (आम,अंगूर,केला,पपीता) – 1कटोरी
  4. मिक्स ड्राय फ्रूट कतरन – 2 चम्मच
  5. इलायची केसर -8-10 लच्छे

मिक्स फ्रूट श्रीखंड रेसिपी बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले दही को किसी सूती कपड़े में बांधकर 2 घंटे के लिए लटका दे। इससे दही का पूरा पानी निकल जाएगा ओर चक्का बन जाएगा।
  2. अब ये चक्का एक बाउल में लेके 10 मिनिट तक व्हिस्कर से फेंटे।
  3. अब इसमें पीसी चीनी या बूरा मिलाकर फिर 10-12 मिनिट फेंटे।
  4. अब इसमें सारे फ्रूट्स ओर सभी ड्राय फ्रूट कतरन, केसर डालकर अच्छी तरह मिलाए ओर इलायची डालकर फ्रिज में 2 घंटे ठंडा होने दे।
  5. पिस्ता कतरन ओर कटे हुए आम के टुकड़ों से सजाकर पेश करे।

Leave a Comment

मिक्स फ्रूट श्रीखंड रेसिपी