IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच में यहां पर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही बड़ी टीमों के बीच में बेहतरीन मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत में अपने साथ एक बावर्ची लेकर आ रही है। इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के बावर्ची के साथ में एक विशेष करार किया है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारत में आने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी मसालेदार चीज न खाकर पौष्टिक भोजन प्राप्त करें। इसी महीने से यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। इंग्लैंड टीम के द्वारा इस प्रकार से शेफ के साथ करार करने से भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड की टीम को लेकर एक ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
वीरेंदर सहवाग ने उड़ाया इंग्लैंड टीम का मजाक
अपना क्रिकेट करियर समाप्त होने के बाद वीरेंद्र सहवाग कमेंटेटर बन चुके हैं। इन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि, “इसकी आवश्यकता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलियस्टर कुक के संन्यास के बाद पड़ी है।” इसके आगे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “इंग्लैंड के खिलाड़ी जब आईपीएल खेलने के लिए भारत आएंगे तो उन्हें कुक की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।”
आप सभी की जानकारी के बताते हैं कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को लोग शेफ भी बुलाते थे। इसी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने यह ट्वीट किया है कि यह जरूरत कुक के जाने के बाद पड़ेगी। लेकिन आईपीएल में इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिस शेफ के साथ इंग्लैंड की टीम ने करार किया है उनका नाम शेफ उमर मेजियान है जो दिसंबर 2022 में इंग्लैंड की टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा पर भी गए थे। इसको लेकर इंग्लैंड के प्रमुख अखबार द टेलीग्राफ में भी एक रिपोर्ट छापी गई है जिसमें बताया गया है कि, “7 सप्ताह की भारत यात्रा के दौरान खिलाड़ियों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपना बावर्ची भारत दौरे पर साथ लेकर जाएगा, यह बावर्ची 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाली शुरुआती टेस्ट में टीम के साथ जुड़ जाएगा जो खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार खिलाएगा।”
IND vs ENG सीरीज का टाइम टेबल
TEAM India Time Table 2024 के अनुसार इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। उसके बाद क्रमशः विशाखापट्टनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में आगे के मैच होने वाले हैं। इंग्लैंड ने पिछली बार साल 2012 में भारत मैच खेलते हुए टेस्ट सीरीज जीती थी। पिछली बार इंग्लैंड की टीम को 2021 में चेन्नई टेस्ट में जीत मिली थी लेकिन उसके बाद सीरीज में लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।