Upcoming Toyota Rivals in 2024: इस साल फार्च्यूनर को धूल चटाने आ रही है 3 तूफानी गाड़ियाँ, फीचर्स और पॉवर में है सबसे आगे

Upcoming Toyota Rivals in 2024: टोयोटा फॉर्च्यूनर एक फुल साइज SUV कार है जो अपने सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखती है। साल 2023 में फॉर्च्यूनर धूम मचाने के बाद साल 2024 में भी धूम मचाते हुए नजर आ सकती है। लेकिन फॉर्च्यूनर को बहुत सारी गाड़ियां कांटे की टक्कर देने वाली है। हम आपको नीचे 3 ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो कंपटीशन में फॉर्च्यूनर से आगे निकल सकती है।

Table of Contents | विषयसूची

Upcoming Toyota Rivals in 2024: इस साल फार्च्यूनर को धूल चटाने आ रही है 3 तूफानी गाड़ियाँ, फीचर्स और पॉवर में है सबसे आगे
Upcoming Toyota Rivals in 2024: इस साल फार्च्यूनर को धूल चटाने आ रही है 3 तूफानी गाड़ियाँ, फीचर्स और पॉवर में है सबसे आगे

Skoda Kodiaq

पिछले साल स्कोडा ने अपनी नई कोडियक मॉडल को सबके सामने प्रस्तुत किया था। फॉर्च्यूनर की तुलना में इसे बिल्कुल ही डिफरेंट फिलासफी के साथ बनाया गया है। इसमें आपको नई जनरेशन का बेहतरीन डिजाइन और मॉडल देखने को मिलता है। फ्रंट साइड से इसका डिजाइन बहुत ही एग्रेसिव देखने को मिलता है। इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो फॉर्च्यूनर से बेहतरीन इंटीरियर डिजाइन इसमें देखने को मिलता है।

Skoda KodiaqS

इसके इंटीरियर में आपको 12.9 इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिलती है। साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनोरमिक सनरूफ भी इसमें मिल जाती है। यह गाड़ी जब लांच होगी तो इसमें 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह गाड़ी साल 2024 के मध्य तक भारत में लॉन्च हो सकती है। मुंबई में इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 50 लाख रुपए माना जा रहा है।

MG Gloster facelift

फॉर्च्यूनर के सामने एमजी ग्लोस्टर ने बेहतरीन इंप्रेशन बनाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। ग्लोस्टर 2024 वेरिएंट में कुछ जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। ग्लोस्टर फेसलिफ्ट को 2023 में स्पॉट किया गया था। इसमें कई मेजर बदलाव होने की संभावना है। फ्रंट साइड में इसमें नया टेल लैंप और नया रियर बंपर देखने को मिल सकता है।

MG Gloster facelift

इसके अलावा इस गाड़ी में नए एलॉय व्हील, नया डिजाइन किया गया हेडलैंप और फ्रंट ग्रील देखने को मिल सकता है। इसके इंटीरियर पर भी काफी काम किया गया है। इसमें नया डैशबोर्ड हमें देखने को मिल सकता है। हालांकि MG की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है कि एमजी ग्लोस्टर फेस लिफ्ट में क्या-क्या नया आने वाला है।

उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी में 2.0 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। इस एसयूवी कार का प्राइस 47 लाख रुपए से लेकर 53 लाख रुपए के बीच में हो सकता है।

Nissan X-Trail

अगर साल 2024 में हम फॉर्च्यूनर की तुलना किसी गाड़ी से कर सकते हैं तो वह निशान एक्स-ट्रेल है। इसका डिजाइन बहुत ही बेहतरीन है जो रोड पर आपकी एक प्रसेंस फील करवाती है। हालांकि निशान की गाड़ियां इंडियन मार्केट में इतनी पॉपुलर नहीं है लेकिन यह बहुत ही प्रीमियम गाड़ी होने वाली है जो साल 2024 में लॉन्च होती हुई नजर आ सकती है।

Nissan X TrailX

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिफरेंट ड्राइविंग मोड्स, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस गाड़ी में आपको 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। साथ ही यह थ्री डिफरेंट हाइब्रिड सैटअप्स के साथ देखने को मिल सकती है। इस गाड़ी का शुरुआती प्राइस 50 लाख रुपए हो सकता है। इस साल आपको Upcoming SUV in 2024 बहुत ज्यादा संख्या में देखने को मिलने वाली है।

Leave a Comment

Upcoming Toyota Rivals in 2024: इस साल फार्च्यूनर को धूल चटाने आ रही है 3 तूफानी गाड़ियाँ, फीचर्स और पॉवर में है सबसे आगे