चुनाव जीतते ही शाकिब अल हसन का चढ़ा पारा, फैंस के साथ किया यह काम

खिलाड़ियों का खेल के मैदान के बाद में राजनीति में आना कोई नई बात नहीं हैं। भारतीय खिलाड़ी हो या फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी कई ने अपना भविष्य राजनीति में बनाया है। ऐसे में अब राजनीति में करियर बनाने की श्रेणी में एक नए खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है। यह खिलाड़ी न भारतीय है और न ही पाकिस्तानी बल्कि यह खिलाड़ी बांग्लादेश से है। इस खिलाड़ी का नाम है नियमित कप्तान शाकिब अल हसन। क्रिकेट के मैदान पर हमेशा बल्लों से तबाही मचाने वाले क्रिकेटर अब राजनीति में कदम बढ़ाने को तैयार है। बता दें कि नियमित कप्तान शाकिब अल हसन ने अपना पहला चुनाव जीत लिया है। क्रिकेटर को इस चुनाव में डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोट मिलें है।

खेलते रहेंगे क्रिकेट

शाकिब अल हंसन ने यह साफ़ कर दिया है कि भले ही वह राजनीति में आ गए हैं लेकिन वह खेलना बंद नहीं करेंगे। उन्होंने बांग्लादेश के मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि नियमित कप्तान शाकिब अल हसन बांग्लादेश के तीनों ही फार्मेट में कप्तानी कर चुकें हैं। ऐसे में अब वह अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में भी कदम बढ़ाने को तैयार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मगुरा के पश्चिम शहर से शाकिब ने यह चुनाव जीता है। फिलहाल शाकिब ने यह चुनाव जितने के बाद अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

शाकिब अल हंसन ने कही ये बात

बता दें कि वोटों की गिनती होने से पहले ही शाकिब ने जीत का दावा कर दिया था। चुनाव से पहले ही शाकिब ने कहा था कि उनके सामने कोई भी प्रत्याशी नहीं टिक पाएगा। आपको बताते चलें कि शाकिब ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हराया है। फिलहाल शाकिब अभी बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है।

वनडे वर्ल्ड कप में निभाई थी कप्तानी

अभी हालही में हुए वनडे वर्ड कप में शाकिब ने बांग्लादेश के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी निभाई थी। हालंकि वर्ल्ड कप मैच के दौरान न शाकिब ने अच्छा प्रदर्शन किया था न ही उनकी टीम ने। वहीं मैच खत्म होने के बाद यह भी चर्चा जोर से हो रही थी की वह रिटायरमेंट ले सकते हैं। राजनीति में आने के बाद यह चर्चा और भी तेज हो गई जिपर उन्होंने पर्दा उठाया और साफ़ कह दिया था कि अभी संन्यास नहीं लूंगा।

विवादों से पुराना है नाता

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का विवादों से पुराना नाता है। वह जहां भी रहते हैं कुछ न कुछ बवाल जरूर हो जाता है। ऐसे में चुनाव जीतने के बाद वह एक विवाद को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। शाकिब ने चुनाव जितने के बाद सेल्फी ले रहे अपने ही फैंस को थप्पड़ जड़ दिया है। थप्पड़ जड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शाकिब को एक पोलिंग बूथ पर काफी बड़ी संख्या में फैंस का सामना करना पड़ा। इस दौरान सेल्फी ले रहे एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया।

Leave a Comment

चुनाव जीतते ही शाकिब अल हसन का चढ़ा पारा, फैंस के साथ किया यह काम