यह है Team India Cricket Schedule 2024, टी-20, वर्ल्ड कप के अलावा भारतीय टीम खेलेंगी ये सीरीज

साल 2023 समाप्त हो चूका है क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह साल बहुत ही शानदार रहा। इस साल भारतीय टीम ने और उनके बल्लेबाजों ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए। अगर आईसीसी ट्रॉफी की बात करें तो भारतीय टीम के हाथों एक भी ट्रॉफी नहीं आई। बीते साल भारतीय टीम के पास दो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका था जिसे टीम हांसिल करने से चूक गई। वहीं अब साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में भारतीय टीम इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करके कई ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी। आइए अब हम आपको जानकारी प्रदान करते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम किन देशों के खिलाफ इस साल सीरीज खेलेगी और कब से शुरू होगा मैच।

टी-20 वर्ल्ड कप जितने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो टीम इस साल कई मुकाबले खेलेगी। इन मुकलबलों में टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है। यह मैच जून के महीने में खेला जायेगा। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी अभी इसके शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं टी – 20 वर्ल्ड कप के अलावा इस साल और भी कई मैच होने वाले हैं जिसमें वनडे टेस्ट और टी-20 सीरीज शामिल है। भारतीय टीम साल 2024 की शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से करना चाहेगी। फिलहाल भारतीय टीम अभी साऊथ अफ्रीका के दौरे पर है। यहां टेस्ट मैच का मुकाबला खेला जा रहा है वहीं इसका आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा। दोस्तों इस मैच के खत्म होने के तुरंत बाद में 11 जनवरी से इंडिया की टीम अफगानिस्तान से 3 मैचों का टी -20 मुकाबले में भिड़ने को तैयार है। वहीं इस महीने के अंत में भारत और इंग्लैण्ड के बिच में भी पांच मैचों के टेस्ट सीरीज का महामुकाबला खेला जाना है।

इस महीने में होगा आईपीएल 2024 की शुरुआत

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच समाप्त होने के कुछ समय बाद आईपीएल 2024 का आयोजन किया जायेगा। इस बार का आईपीएल 2024 का आयोजन अप्रैल में शुरू होगा जो मई महीने के आखिरी में जाकर खत्म होगा। आईपीएल के खत्म होने के बाद दर्शक का मनपसंदीदा मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी यह मुकाबला जून के महीने में शुरू होगा। वहीं अगर जुलाई के महीने की बात करें तो जुलाई में इंडियन टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। श्रीलंका से 3 वनडे और तीन टी -20 मैचों का महामुकाबला होगा।

आइए अब हम आपको नीचे इस साल होने वाले महामुकाबला की जानकारी प्रदान करते हैं

भारतीय टीम का शेड्यूल

3 जनवरी – 7 जनवरी- साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच

11 जनवरी – भारत vs अफगानिस्तान, पहला टी-20

14 जनवरी – भारत vs अफगानिस्तान, दूसरा टी-20

17 जनवरी – भारत vs अफगानिस्तान, तीसरा टी-20

25 जनवरी – 29 जनवरी पहला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट – हैदराबाद

2 फरवरी – 06 फरवरी – इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट- विशाखापत्तनम

15 फरवरी – 19 फरवरी – इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट राजकोट

23 फरवरी – 27 फरवरी – इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट रांची

07 मार्च- 11 मार्च – इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट धर्मशाला

मार्च से मई- आईपीएल 2024 का आयोजन

टी-20 वर्ल्ड कप पर दशकों की रहेगी नजर

जून- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (यूएसए और वेस्टइंडीज)

जुलाई- 3 टी-20, 3 वनडे श्रीलंका के खिलाफ (बाहर)

सितंबर- दो टेस्ट, तीन टी-20 बांग्लादेश के खिलाफ (घर में)

अक्टूबर- 3 टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ (घर में)

नवंबर-दिसंबर- 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (बाहर)

Leave a Comment

यह है Team India Cricket Schedule 2024, टी-20, वर्ल्ड कप के अलावा भारतीय टीम खेलेंगी ये सीरीज