चेहरे पर रौनक लाने और दाग धब्बे हटाने में एलोवेरा को बहुत ही उपयोगी माना जाता है। चेहरे की त्वचा में रौनक बनाये रखने के लिए समय-समय पर इसे स्क्रब, मॉइस्चराइस्ड करते रहना चाहिए इसके लिए एलोवेरा का प्रयोग एक बेहतर उपाय है। एलोवेरा को चेहरे पर लगाने से अधिक से अधिक फायदा हो इसलिए इसे उपयोग करने की सही विधि समझना ज़रूरी है।
चेहरे पर एलोवेरा से स्क्रब करने का सही तरीका:
चेहरे की डेड सेल्स (मृत कोशिकाओं) को चेहरे से साफ करने के लिए स्क्रब करना बहुत ज़रूरी होता है। स्क्रब करने से चेहरे से अतरिक्त तेल साफ हो जाता है और त्वचा साफ व मुलायम हो जाती है।
2 चम्मच एलोवेरा जेल को १ चम्मच बेकिंग सोडा में मिला के लेप बनायें और उससे चेहरे पर कुछ देर मालिश करे, फिर ठन्डे पानी से धो लें। ध्यान दें की इस लेप को आप चेहरे पर हाथो से घुमा घुमा कर लगायें इससे झुर्रिया नहीं पड़ती।
एलोवेरा का झाइयो में उपयोग करने का सही तरीका:
एलोवेरा का पैक झाइयो को दूर करने में सक्षम होता है।
एलोवेरा का पैक बनाने की विधि-
एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकाले और उसमे गुलाब जल अच्छी मिला कर अपने चहरे पर लगायें और कुछ देर सूखने दे। जब पैक सूख जाये तब ठंण्डे पानी से धो लें।
एलोवेरा का टोनर उपयोग करने का सही तरीका:
टोनिंग करने से त्वचा की गन्दगी साफ होती है साथ ही इससे त्वचा में कसाव आता है। एंटीबैक्टीरियल होने के कारण इसके उपयोग से आपके चेहरे से दाग-धब्बे और चोट के निशान दूर होते हैं।
आधा चम्मच पानी,एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच गुलाब जल आपस में मिला कर चेहरे की टोनिंग करे। टोनिंग करते समय ध्यान दें की आप हमेशा चेहरे के ऊपर की ओर हाथ घुमाते हुए टोनर लगायें।
एलोवेरा के फायदे मुहसो में:
एलोवेरा जेल में नींबू की कूछ बूदें डालें और उसमे थोड़ी हल्दी मिलायें। फिर इस पैक को मुहांसों पर लगायें। फिर इस पैक को मुहांसों पर लगायें। एलोवेरा का पैक मुहासों को दूर करने में सहायक होगा।
एलोवेरा का मॉइस्चराइज़र उपयोग करने का सही तरीका:
त्वचा को ठंडा और कोमल रखने के लिए मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें। साथ ही यह आपके चेहरे से सूखापन हटा के उसे मुलयाम बनता है।
दो चम्मच एलोवेरा जेल को थोड़े से बादाम के तेल में मिलायें, मिश्रण को लगा के रात भर लगा कर रखें और सुबह धो लें।