प्राकृतिक तरीके से उगाएं लंबी पलकें

अक्सर किसी भी पार्टी का फंक्शन में जाते समय अपने मेकअप के साथ साथ आपको नकली पलकें लगानी पड़ती हैं क्योंकि असली वाली पलकें ज़्यादा लंबी नहीं होती। आई मेकअप के साथ लंबी पलकों की बेहद जरूरत होती है। सोचिए अगर आपको अब से इन नकली पलकों की ज़रूरत ना पड़े तो? जी हां! अब आप भी प्राकृतिक तरीके से असली घनी और लंबी पलकें पा सकती हैं। जानिए कैसे:

नकली पलकों का इस्तेमाल बंद करें

सबसे पहले आपको इन नकली पलकों का इस्तेमाल बंद करना होगा। जब आप नकली पलकें लगती हैं तो उनको गोंद से चिपकाना पड़ता है। ये गोंद अक्सर आपकी असली वाली पलकों का विकास रोक देती है और आपकी पलकें बढ़ नहीं पाती हैं। इसलिए, आपको नकली पलकों का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करना होगा।

अच्छी कंपनी का आई मेकअप इस्तेमाल करें

बहुत ज़रूरी है कि आप एक अच्छी कंपनी का ही मेकअप इस्तेमाल करें। अक्सर जब आप सस्ते की वजह से कंपनी को भूल जाती हैं तो आपकी त्वचा को नुक्सान पहुंच सकता है। आईमेकप खरीदते समय कंपनी पे ध्यान ज़रूर दें ताकि आपकी पलकों को कोई हानी न पहुंचे।

मस्कारा कम से कम लगाएं

जब आप नकली पलकें नहीं लगाएंगी तो ज़रूर ही मस्कारा लगाना पड़ेगा। ध्यान रखिए कि आप ज़्यादा से ज़्यादा एक ही कोट लगाएं या फिर कोशिश करें कि मस्कारा ना लगाना पड़े। अक्सर मस्कारे के ज़्यादा प्रयोग से भी पलकों का विकास रुकने लगता है और आपकी पलकें बढ़ नहीं पाती हैं।

रात को पलकों पे कैस्टर ऑयल लगाएं

जिस प्रकार सर के बालों का ध्यान रखती हैं, उसी प्रकार पलकों का भी ध्यान रखना होगा। इनको भी पोष्टिक आहार की ज़रूरत होती है। इसके लिए आप रात को सोते समय इन पर कैस्टर ऑयल लगा सकती हैं। पलकों पे तेल लगाने के लिए आप किसी भी खाली मस्कारे की बोतल में तेल डाल लें और रात को मुस्करा की तरह उसको लगाएं। जल्द ही आपकी पलकें बढ़ती दिखेंगी।

5 घंटे से ज़्यादा पलकों पे कोई भी मेकअप ना रखें

जब भी आप अपनी पलकों पे मस्कारा लगती हैं या आंखों पे मेकअप लगती हैं तो वह भी पलकों पे लगा जाता है। ध्यान रखिए कि आपका मेकअप 5 घंटे से ज़्यादा आपकी आंखों या पलकों पे ना लगा रहे। इससे पलकों की बढ़ोतरी कम होने लगती है और आंखों के उपर की त्वचा भी खराब होने लगती है।

Leave a Comment

प्राकृतिक तरीके से उगाएं लंबी पलकें