Yash Dayal Biography, Income, Salary, Networth, Biography (यश दयाल इनकम, नेट वर्थ, बायोग्राफी) 2024

Yash Dayal Biography in Hindi : दोस्तों, क्रिकेट जगत में जितनी अहम भूमिका किसी बल्लेबाज की होती है उतनी ही एहमियत एक गेंदबाज की भी होती है। हमारी क्रिकेट टीम में कई ऐसे बेहतरीन गेंदबाज है जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया का परचम पूरे विश्व में लहराया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही तेज गेंदबाज की जीवनी के बारे में बताने वाले है जिनका नाम Yash Dayal है।

जी हां, आपने भी ये नाम साल 2022 के आईपीएल मैचों में जरूर सुना होगा जब यश दयाल ने राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे और सबकी नजरों में छा गए। आगे इस लेख में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल की जीवनी, नेट वर्थ, इनकम (Yash Dayal Biography, Net Worth, Income) आदि के बारे में बताने वाले है।    
 
यश दयाल का जीवन परिचय (Yash Dayal Biography)
उत्तर प्रदेश के रहने वाले यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को इलाहाबाद में हुआ था। एक मध्यम हिन्दू वर्गीय परिवार में जन्मे यश दयाल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। उन्होंने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। यहां तक कि 15 साल की उम्र में ही यश दयाल ने मदन मालवीय क्रिकेट अकादमी इलाहाबाद से ही क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया था।
आपको बताना चाहेंगे कि सिर्फ यश ही नही बल्कि उनके पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेट खेलने के शौकीन है। यहाँ तक कि वे खुद भी जोनल क्रिकेटर रह चुके है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी भी खेली है। भले ही किसी काऱण से आगे वे क्रिकेट में अपना करियर नही बना पाए लेकिन अपने बेटे यश दयाल को क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कोई कसर नही छोड़ा।
Yash Dayal Biography
 
क्रिकेट के साथ ही साथ यश ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट इलाहाबाद स्कूल से अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने सैम हिगिंबॉटम, कृषि प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने साइकोलॉजी में भी स्नातक किया है।
IPL 2024 Schedule: मुकाबलों की तारीख, वेन्यू और समय को लेकर आई बड़ी जानकारी, जानिए कब होगा आधिकारिक ऐलान?
नामयश दयाल
जन्म13 दिसंबर 1997
जन्मस्थानइलाहाबाद (उत्तरप्रदेश)
उम्र25 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
लंबाई6 फुट (लगभग)
स्कूलसैम हिगिंबॉटम, कृषि प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
पेशागेंदबाज (तेजगति)
कोचकौशिक पाल
वैवाहिक स्थितिअवैवाहिक
संपत्ति12करोड़

 

यश दयाल का आईपीएल करियर (Yash Dayal IPL Career)
यश दयाल बाएं हाथ के तेज गति के गेंदबाज है जिनके गेंदबाजी की गति 140 से 142 के बीच है। इन्होंने महज़ 10 साल की उम्र में सीनियर डिवीजन लीग मैच खेला है। साल 2018 में उत्तर प्रदेश घरेलू क्रिकेट में यश दयाल का चयन कर लिया गया। इसके बाद उन्हें आईपीएल सीजन 15 में गुजरात टाइटन्स टीम के लिए चुना गया। 
 
यश ने अपना आईपीएल डेब्यू मैच साल 2022 में गुजरात टाइटन्स के तरफ से खेला। उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ खेला । इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे । आईपीएल मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यश काफी चर्चा में भी रहे थे।
 
यश दयाल के रिकॉर्ड्स (Records)
  • साल 2018, विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में यश दयाल का नाम पांचवे स्थान पर आता है। इस मैच में यश ने 3.77 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट लिए थे।
  • साल 2022 आईपीएल में यश ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे और अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए काफी सराहे भी गये। 
  • आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 296 रन देकर यश ने 11 विकेट लिए थे।
  • यश दयाल ने हार्दिक पांड्या के कैप्टन शिप में गुजरात टाइटन्स को IPL 2022 का खिताब जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
Yash Dayal Net Worth
जहाँ तक बात यश दयाल के नेटवर्थ की है तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यश दयाल की कुल संपत्ति लगभग 12 करोड़ के आस पास है। 
यश दयाल की कमाई कितनी होती है (Income)
यश दयाल की कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है। इसके अलावा आईपीएल मैच खेलकर भी यश दयाल अच्छी खासी कमाई कर लेते है। साल 2022 आईपीएल सीज़न की मेगा नीलामी में यश दयाल को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के मुकाबले गुजरात टाइटन्स की टीम ने 3.2 करोड़ रुपयों में खरीदा था। 
 
यश दयाल के पास सबसे महंगी चीज क्या है
अभी तक यश दयाल के पास किसी महंगी चीज के होने की जानकरी ज्ञात नही है।

Leave a Comment

Yash Dayal Biography, Income, Salary, Networth, Biography (यश दयाल इनकम, नेट वर्थ, बायोग्राफी) 2024