David Miller Biography, Net Worth, Income (डेविड मिलर बायोग्राफी, नेट वर्थ, इनकम) 2024

David Miller Biography : दोस्तों, क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके चाहने वाले पूरी दुनिया में है। यही काऱण है कि क्रिकेट के सभी खिलाड़ी पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है और इन खिलाड़ियों को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है तभी तो फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात जानना चाहते है।

आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही प्रतिभावान खिलाड़ी की बात करने वाले है जिनका नाम है डेविड मिलर जो किलर मिलर के नाम से भी प्रसिद्ध है। डेविड मिलर जो कि एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर होने के बावजूद भारत में काफी फेमस है।

आज अपने आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर डेविड मिलर ने अफ्रीका के एक छोटे से गांव से लेकर आईपीएल तक का सफर तय किया है तो चलिए जानते है IPL के धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर के जीवनी, नेट वर्थ, इनकम (David Miller Biography, Net Worth, Income) के बारे में।

डेविड मिलर का जीवन (David Miller Biography)
डेविड मिलर का जन्म 10 जून 1989 को दक्षिण अफ्रीका के पीटरमैरिट्सबर्ग में हुआ था। सिर्फ डेविड ही नही बल्कि उनके पिता एंड्रू मिलर भी क्लब लेवल के बल्लेबाज रह चुके है इसलिए डेविड का क्रिकेट में अपना करियर बनाने के प्रति रुझान और भी ज्यादा बढ़ा और नतीजतन वर्तमान समय में डेविड मिलर का नाम दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज में से एक आता है।
डेविड मिलर का आईपीएल करियर (David Miller IPL Career)
डेविड मिलर उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने वन डे, टी 20 जैसे सभी फॉर्मेट्स में अपनी विशेष जगह बनाई है और इनके बल्ले बाजी के कई किस्से आज भी क्रिकेट जगत में मशहूर है। इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना करियर साल 2010 में शुरु किया था, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका की टीम में अपनी खास जगह बनाई। 
 
साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब ने David Miller को ऑक्शन के दौरान अपनी टीम के लिए खरीदा था। आईपीएल के इसी सीज़न में डेविड ने आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जड़कर रिकॉर्ड भी बनाया। इस मैच में मिलर ने केवल 38 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे । इस मैच के बाद से ही वे किलर मिलर के नाम से कहे जाने लगे। 
David Miller Biography
 
साल 2014 में भी मिलर को किंग्स इलेवन पंजाब टीम के द्वारा फिर से रिटेन किया गया। इस सीज़न में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में मिलर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। साल 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग के नीलामी के दौरान डेविड मिलर को राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदा गया। 
 
इसके बाद साल 2022 में आईपीएल के लिए गुजरात टाइटन्स द्वारा डेविड मिलर को खरीदा गया। इस सीज़न के अपनी टीम को जीत दिलाने में डेविड मिलर ने एक अहम भूमिका निभाई थी और गुजरात टाइटन्स की टीम ने आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज करवाई थी।
नामडेविड मिलर
जन्म10 जून 1989
जन्म स्थानपीटर मैरिट्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
पिता का नामएंड्रू मिलर
माता का नामजेनी मिलर
भाई का नामग्रेग मिलर
बहन का नामजेसिका ओलिवियर
उम्र34 साल
राष्ट्रीयतासाउथ अफ्रीकन
लंबाई6 फुट
स्कूलज्ञात नही
शैक्षणिक योग्यताज्ञात नही
पेशाबल्लेबाज (मध्य क्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज, दाएं हाथ के ऑफस्पिन गेंदबाज)
कोचज्ञात नही
वैवाहिक स्थितिवैवाहिक
पत्नी का नामकैमिला हैरिस
संपत्ति1350 करोड़
डेविड मिलर के रिकॉर्ड्स (David Miller Records)
साल 2013 के आईपीएल में डेविड ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बल्लेबाजी करते हुए महज़ 38 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाकर आईपीएल के तीसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ T-20 मैच में डेविड ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। इसके साथ ही यह इंटरनेशनल T-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बन गया।
 
David Miller Net Worth
जहाँ तक बात डेविड मिलर के नेटवर्थ की है तो रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी कुल संपत्ति लगभग 1350 करोड़ के आस पास है। 
डेविड मिलर की कमाई कितनी होती है (Income)
यूँ तो डेविड मिलर की कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है। इसके अलावा इनके इनकम का अन्य स्त्रोत आईपीएल मैच और ब्रांड प्रोमोशन आदि भी है। साल 2022 के आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की टीम ने डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपयों में खरीदा था। 
डेविड मिलर के पास सबसे महंगी चीज क्या है
विश्वप्रसिद्ध खिलाड़ी डेविड मिलर एक आलीशान घर के मालिक भी है जिसकी कीमत अभी तक सार्वजनिक नही की गई है। इसके अलावा डेविड को बाइक और luxurious Cars का भी बड़ा शौक है। इनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स 5 और ऑडी भी मौजूद है।

Leave a Comment

David Miller Biography, Net Worth, Income (डेविड मिलर बायोग्राफी, नेट वर्थ, इनकम) 2024