बिना ओवन और चीज़ के वेज पिज्जा रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
पिज्जा बेस के लिए
- 1 कप मैदा
- 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
- 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
- एक चुटकी नमक
- 2 टेबल स्पून दही
क्रीम के लिए
- 1 कप दूध
- 1 टेबलस्पून मैदा
- 1चुटकी नमक
- 1 टेबल स्पून बटर
टॉपिंग के लिए
- 1 टमाटर की छोटी स्लाइस
- 1 शिमला मिर्च की छोटी-छोटी स्लाइस
- 1 प्याज की छोटी-छोटी स्लाइस
- 1/2कप भुट्टे के दाने
- 2 बड़े चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
- 8-10 ऑलिव
- 1 टीस्पून चिल्ली फ्लेक्स
- 1 टीस्पून ऑर्गेनो हर्ब्स
वेज पिज्जा रेसिपी बनाने की विधि:-
- सबसे पहले क्रीम बनाने के लिए एक कढ़ाई में 1 टेबलस्पून बटर गर्म करेंगे।
- अब उसमें मैं मैदा डालेंगे 1 मिनट के लिए भून लेंगे उसका कलर नहीं बदलना है।
- अब धीरे-धीरे करके दूध डालेंगे और हिलाते जाएंगे अब इसमें नमक मिलाएंगे और मिक्सचर को गाढ़ा होने तक पकायेएंगे।
- हमें बहुत ज्यादा गाढ़ा नहीं करना है चम्मच से गिरती हुई कंसटनटेंसी रखनी है।
- हमारी होममेड क्रीम तैयार है इसे 10 मिनट के लिए रख दें।
पिज्जा बेस बनाने के लिए
- एक प्याले में मैदा ले उसमें नमक बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा मिलाएं और दो चम्मच दही से मुलायम आटा गूथ कर 10 मिनट के लिए रख दें।
- अब एक कढ़ाई को गैस पर रखें उसमें एक से डेढ़ कटोरी नमक डालें उसके ऊपर एक स्टैंड रखे और ढक्कन लगाकर 10 मिनट तक तेज आच पर प्रि हिट होने दें।
- हमने जो आटा रखा था वह ले उसकी दोनो लोई करें और रोटी बेले।
- आप मोटी पतली जैसी चाहे वैसी बेले मैंने थीन क्रस्ट पिज़्ज़ा बनाया तो पतली बेली हैं।
- अब एक प्लेट या थाली को ग्रीस करें अब रोटी को इस थाली में फैला दे कांटे की सहायता से छेद कर दें।
- अब इस पर पिज्जा सॉस लगाए फिर हमने जो क्रीम बनाई है वह फैला दें।
- उसके बाद ऊपर प्याज ,टमाटर, शिमला ,ऑलिव और भुट्टे के दाने रखे थोड़े से चिल्ली फ्लेक्स फैलाए।
- अब इसे फ्रीहिट कढ़ाई में 15 से 20 मिनट तक बेक करें।
- 20 मिनट बाद हमारा होममेड पिज़्ज़ा तैयार है