Electric Flying Car:भारत में जल्द लांच होगी उड़ने वाली कार, सुजुकी और स्काईड्राइव की फ्लाइंग कार मार्केट में मचा रही तहलका

Electric Flying Car: आए दिन मार्केट में एक से एक नए हाई फीचर की कार लॉन्च हो रही है। जिनमें इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल और डीजल से चलने वाले कारें भी शामिल है। लेकिन क्या आपने कभी उड़ने वाली कार के बारे में सुना है।

हाल ही में ही एक नई जानकारी मिली है,जिसके अनुसार भारत में बहुत जल्द उड़ने वाली कार लॉन्च हो सकती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उड़ने वाली कार(flying Car) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।

Electric Flying Car
Electric Flying Car

सुजुकी और स्काईड्राइव कंपनी के द्वारा लॉन्च की जाएगी उड़ने वाली कार

सुजुकी और स्काईड्राइव कंपनी के द्वारा उड़ने वाली Car लॉन्च की जाएगीl साल 2014 में फ्लाइंग कार कांसेप्ट को लाया गया था। स्काईड्राइव कंपनी और जापान की वाहन निर्माता कंपनी साझेदारी में इस प्रोजेक्ट पर अब काम कर रहे हैं। साल 2020 में कंपनी के द्वारा उड़ने वाली कार का परीक्षण किया गया था,जिसमें यह सफल हुए हैं।

कंपनी के द्वारा साल 2020 में सबसे पहले उड़ने वाली कार जिसका मॉडल नंबर SD-03 था,उसे सार्वजनिक किया था। इसके बाद साल 2022 में कंपनी के द्वारा SD-05 पर काम किया जा रहा है। जिसे जल्द ही भारत समेत अन्य कई देशों में लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में ही स्काईड्राइव के सीईओ के द्वारा उड़ने वाली कार के संबंध में पूरी जानकारी दे दी गई है। इनका कहना है कि यह भारत में जल्द ही उड़ने वाली कार लॉन्च करेंगे।

Flying Car क्या है?

इन कारों को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, जिस प्रकार से सामान्य कारें होती है। लेकिन इसे काफी हल्के वजन के साथ तैयार किया गया है। ताकि उड़ान भरने में कोई दिक्कत ना हो। यह कार कई रोटरों का उपयोग करके आसमान में उड़ान भरने के लिए सक्षम है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब आप इन कारों को चलाएंगे,तो इसमें बिल्कुल भी शोर नहीं होगा। यह कारें बैटरी से चलेगी। इन कारों की रेंज भी अन्य कारों के मुकाबले कई ज्यादा मिलने वाली है। उड़ने वाली कारों का इस्तेमाल करने से ट्रैफिक का झंझट ही खत्म हो जाएगा।

टॉप स्पीड, रेंज और अन्य फीचर्स भी है काफी जबरदस्त

Skydrive के द्वारा उड़ने वाली कारों में एक से एक शानदार फीचर दिए जा रहे हैं। डिजाइन और लुक के मामले में तो यह दूसरी कारों को टक्कर देंगी ही। इसके अलावा इन कारों में जो आपको रेंज और टॉप स्पीड मिलने वाली है, वह वाकई बढ़िया है।

Also Read This

Reliance की सॉफ्टड्रिंक कंपनी Campa बनी BCCI की ऑफिसियल पार्टनर, Atomberg Technologies भी बनी Official Sponsor

इन कारों में एक पायलट और दो अन्य यात्री बैठ सकते हैं। यानी कुल तीन लोग बैठ सकते हैं। इन कारों का वजन मात्र 1400 किलोग्राम तक होगा। इन कारों की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। एक बारी में यह उड़ने वाली कार लगभग 15 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं।

Vibrant Gujarat कार्यक्रम में skydrive Company ने बताया कब लांच होगी उड़ने वाली कार

हाल ही में ही Vibrant Gujarat कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें skydrive कंपनी के सीईओ ने भी भाग लिया था। इन्होंने जानकारी दी है कि हर शहर में इन कारों के लिए हवाई अड्डा बनाना तो मुश्किल रहेगा। लेकिन इन कारों को हम लॉन्च कर सकते हैं। जिससे यात्री ट्रैफिक के झंझट से छुटकारा पाकर उड़ान भर सकते हैं।

लोकल किसी भी जगह पर इसे लैंड कर सकते हैं। इन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर इनका काम चल रहा है। भारत में भी वह उड़ने वाली कार बनाने के लिए प्लांट लगाना चाहते हैं। प्राप्त जानकारी से उम्मीद की जा सकती है कि साल 2024 में भारत में उड़ने वाली कार लॉन्च की जा सकती है। बाकी अन्य अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट का विजिट करते रहें।

Leave a Comment

Electric Flying Car:भारत में जल्द लांच होगी उड़ने वाली कार, सुजुकी और स्काईड्राइव की फ्लाइंग कार मार्केट में मचा रही तहलका