Umran Malik Income, Salary, Net Worth, Biography (उमरान मालिक जीवन परिचय, करियर, सैलरी) 2024

Umran Malik Biography in Hindi (उमरान मालिक जीवन परिचयफैमिलीकरियरसैलरी): दोस्तों, भारत में क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है यही कारण है कि हमारे देश में लोग क्रिकेटर्स से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात जानना चाहते है। क्रिकेट जगत में एक ऐसा ही उभरता हुआ सितारा है उमरान मलिक, जिन्होंने आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को अपना कायल बना दिया।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर क्रिकेटर उमरान मलिक की बायोग्राफी (Umran Malik Biography, Net Worth) के बारे में बताने वाले है। जिन्होंने आईपीएल मैच में खूब सुर्खियां बटोरी। उमरान मलिक के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें। 
Umran Malik Biography
 
Umran Malik Net Worth
जहां तक बात उमरान मलिक के नेट वर्थ की है तो आपको बता दे कि इनकी कुल संपति लगभग  5 करोड़ की है। उमरान मलिक के आय का प्रमुख स्रोत आईपीएल है। इसके अलावा उमरान के आय का अन्य स्रोत विज्ञापन, घरेलू टूर्नामेंट, बीसीसीआई मंथली वेतन आदि है।
उमरान मलिक की कमाई कितनी होती है | Umran Malik Salary
उमरान मलिक की कमाई में उछाल आईपीएल के बाद से ही आया, जिसके बाद उनका नेटवर्थ बहुत ही तेजी से बढ़ा औऱ इनका नेटवर्थ करोड़ों तक जा पहुंचा। साल 2021 में उमरान मलिक को आईपीएल फ्रेंचाइजी से 20 लाख रुपयों की कमाई हो रही थी। आईपीएल के इस सीजन में उमरान के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद साल 2022 के आईपीएल सीजन में यह बढ़कर 4 करोड़ रूपये हो गई।
उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography 
22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में उमरान मलिक का जन्म हुआ। उमरान के पिता फल विक्रेता थे। उमरान के परिवार में उनकी मां और दो बहनें भी है। बचपन से ही उमरान को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था, यही कारण है कि वो दिन रात क्रिकेट ही खेला करते थे। क्रिकेट के प्रति उनका खिंचाव इतना ज्यादा था कि उन्होंने क्रिकेट को ही प्राथमिकता दी। 
 
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उमरान ने केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की। 17 साल की उम्र तक उमरान ने ना कोई स्पेशल कोचिंग प्राप्त की और न ही कभी लेदर गेंद से खेला बल्कि अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपने आईपीएल तक का सफर तय किया।
नामउमरान मलिक
जन्म22 नवंबर 1999
जन्म स्थानश्रीनगर (जम्मूकश्मीर)
उम्र22 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
लंबाई5 फीट 10 इंच
स्कूलश्रीनग का प्राइवेट स्कूल
शैक्षणिक योग्यता10 वीं
पेशाक्रिकेटर
कोचरणधीर सिंह मिन्हास
वैवाहिक स्थितिअवैवाहिक
संपत्ति5 करोड़
 
उमरान मलिक का आईपीएल करियर | Umran Malik IPL Career
उमरान मलिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2021 में सनराइजेज हैदराबाद टीम से की थी जिसने इनके करियर को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। अपने पहले आईपीएल मैच में उमरान ने 24 गेंदों में 27 रन दिए थे। इसके साथ ही इन्होंने आईपीएल में 157KM प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर काफी सुर्खियां बटोरी और आईपीएल के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए।
 
अपनी लाजवाब गेंदबाजी से उमरान ने लोगों को कुछ इस तरह से अपना कायल बना दिया कि ऑस्ट्रेलिया के एक्स कैप्टन इयान चैपल और क्रिकेटर विराट कोहली भी इनकी तारीफ करने से खुद को रोक नही पाएं। 
  • साल 2021 में Sunrises Hyderabad ने उन्हें खरीदा था। उन्होंने अपना पहला आईपीएल डेब्यू KKR के खिलाफ किया था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में कुल 27 रन दिए थे।
  • उमरान ने अपना दूसरा आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। इस मैच के दौरान उमरान ने 157 km/ hr के हिसाब से गेंदबाजी कर सबसे तेज गेंदबाजों में अपना नाम शामिल कर लिया।
  • इन्होंने अपना तीसरा IPl मैच मुंबई इंडिया के साथ खेला था जिसमें उन्होंने ईशान किशन का विकेट हासिल किया था।
  • साल 2022 में उमरान ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे।
उमर मलिक ने आईपीएल 2023 में कितने मैच खेले?
उमरान मलिक का 2023 में आईपीएल मैच अच्छा नहीं रहा उन्होंने 8 मैचों में केवल 5 विकेट ही लिये।

Leave a Comment

Umran Malik Income, Salary, Net Worth, Biography (उमरान मालिक जीवन परिचय, करियर, सैलरी) 2024