Ishan Kishan Income, Net Worth, Biography (ईशान किशन जीवन परिचय, इनकम, करियर) 2024

Ishan Kishan Biography : दोस्तों, हमारे भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स मौजूद है जिन्होंने हर बार अपनी दमदार प्रदर्शन से भारत को गौरवांवित महसूस करवाया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से रणजी ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक का सफर तय किया और वर्तमान समय में क्रिकेट जगत में एक जाना माना चेहरा बन चुके है।
बिहार के पटना शहर के रहने वाले Ishan Kisan को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है फिर चाहे वो अंडर 19 हो या फिर आईपीएल। ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते बल्लेबाजों में से एक है तो चलिए जानते है ईशान किशन का जीवन परिचय, नेट वर्थ, इनकम (Ishan Kisan Biography, Net Worth, Income) आदि के बारे में।
 
ईशान किशन का जीवन | Ishan Kisan Biography
ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई, 1998 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। ईशान किशन का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है। इनके पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर है और इनकी माता का नाम सुचित्रा सिंह है। ईशान के बड़े भाई का नाम राज किशन है जो पेशे से डॉक्टर है जो कि एक समय में स्टेट लेवल क्रिकेटर भी रह चुके है। 
 
ईशान किशन के क्रिकेट करियर की सफलता के पीछे उनके बड़े भाई राज किशन का बहुत बड़ा योगदान है और इसके पीछे एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा भी है। दरअसल, एक बार स्कूल गेम फेडरेशन की बिहार टीम मैच खेलने मुम्बई गई हुई थी। इसके लिए दोनों भाई राज किशन और ईशान किशन का चुनाव किया गया था। ईशान किशन के बड़े भाई को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिला जबकि छोटे भाई को मौका नही मिल पाया।
Ishan Kisan Biography
इस वजह से ईशान किशन काफी निराश हो गए थे। क्रिकेट के प्रति अपने छोटे भाई की भावुकता को देखते हुए राज किशन ने क्रिकेट खेलना ही छोड़ दिया और अपने छोटे भाई ईशान को क्रिकेट में करियर बनाने का मौका दिया। इसलिए ईशान मानते है कि आज वो जो कुछ भी है अपने बड़े भाई के त्याग और बलिदान के वजह से ही है।
 
नामईशान किशन
जन्म18 जुलाई 1998
जन्मस्थानपटना (बिहार)
उम्र25 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
लंबाई5 फीट 6 इंच
स्कूलरिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स
शैक्षणिक योग्यताबैचलर ऑफ कॉमर्स
पेशाक्रिकेटर (बल्लेबाज, विकेटकीपर)
कोचसंतोष कुमार
वैवाहिक स्थितिअवैवाहिक
संपत्ति60करोड़
ईशान किशन का आईपीएल करियर | Ishan Kisan IPL Career
ईशान किशन का आईपीएल करियर भी काफी बेहतरीन रहा है। अपने करियर के शुरुआती दौर में ईशान किशन अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके है। साल 2016 में उन्हें आईपीएल के लिए चुना गया। इन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू गुजरात लायंस टीम के साथ किया था।    
     
साल 2018 में ईशान ने मुम्बई इंडियन्स के तरफ से आईपीएल खेला था। साल 2020 के आईपीएल में ईशान ने 14 मैचों में 516 रन्स बनाये और इसी के साथ मुम्बई इंडियन्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। इसके अलावा साल 2020 आईपीएल में, ईशान ने  30 छक्के भी लगाए थे और सबसे अधिक छक्के लगाने का पुरस्कार भी जीता।
 
ईशान किशन के रिकॉर्ड (Records)
  • वन डे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी।
  • वन डे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी।
  • टी ट्वेंटी और वन डे इंटरनेशनल डेब्यू में अर्धशतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज।
  • रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड।
Ishan Kishan Net Worth
जहाँ तक बात ईशान किशन के नेटवर्थ की है तो सूत्रों के अनुसार ईशान किशन का नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के अलावा ईशान के आय के अन्य स्त्रोत एंडोर्समेंट भी है जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक, मान्यवर, सीएट, गोनोइज आदि है।
ईशान किशन की कमाई कितनी होती है (Income)
वैसे तो ईशान किशन के आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है। ईशान किशन इंडिया के लिए टेस्ट, वन डे और T-20 फॉरमेट में खेलते है। बीसीसीआई से इन्हें सालाना 1 करोड़ का इनकम होता है। इसके अलावा आईपीएल से भी ईशान को अच्छी खासी कमाई होती है। 
  • साल 2016 में, गुजरात लायंस ने ईशान किशन को 35 लाख रूपये में खरीदा था।
  • साल 2018 में, मुम्बई इंडियंस ने ईशान किशन को 6.2 करोड़ रूपये में खरीदा।
  • साल 2022 में इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुम्बई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रूपये में खरीदा था।  
  • साल 2023 में भी Mumbai Indians ने उन्हें इसी प्राइस में रिटेन किया था।
ईशान किशन के पास सबसे महंगी चीज क्या है
ईशान किशन को महंगी कारों का काफी शौक है। इनके पास कई Luxurious Cars मौजूद है। इनके पास 70 लाख रूपये की BMW 5 Series कार मौजूद है। इसके अलावा ईशान के पास Ford Mustang भी है जिसकी कीमत लगभग 92 लाख रूपये है। इसके साथ ही ईशान Mercedes – Benz C Class के भी मालिक है।

Leave a Comment

Ishan Kishan Income, Net Worth, Biography (ईशान किशन जीवन परिचय, इनकम, करियर) 2024