Krishnappa Gowtham, Income, Salary, Networth, Biography । लग्जरी लाइफ जीते है, करोड़ो के मालिक हैं, जाने कितना कमाते हैं, सैलरी 2024

कृष्णप्पा गौथम आईपीएल में अपनी शानदार बॉलिंग और बैटिंग के कारण फेमस है। इन्होंने अपने करियर में एक से एक शानदार रिकार्ड बनाए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कृष्णप्पा गौथम की जीवनी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। कैसे इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की है और इनकी अचीवमेंट क्या है। पूरी जानकारी इस पोस्ट में जानेंगे।

Krishnappa Gowtham
Krishnappa Gowtham

Krishnappa Gowtham Networth- कृष्णप्पा गौथम नेटवर्थ

कृष्णप्पा गौथम ने साल 2018 से अपने आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत की थी। इन्हें 2018 में 2 करोड रुपए में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा खरीदा गया था। साल 2021 में इन्हें 9.25 करोड रुपए में धोनी और चेन्नई सुपर किंग टीम के द्वारा खरीदा गया था। आईपीएल 2024 के लिए 90 लाख रुपए में लखनऊ की टीम ने खरीद लिया है।

NameKrishnappa Gowtham
ProfessionCricketer
Networth38.96 Crores
IPL Salary(2024)90 Lakh
Source Of IncomeCricket Fee & Brand Endorsement

Krishnappa Gowtham Salary- कृष्णप्पा गौथम सैलरी

कृष्णप्पा गौथम को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन लगातार आईपीएल खेलने का मौका दिया जा रहा है।

Lucknow Super Giants90 Lakh
Lucknow Super Giants90 Lakh
Chennai Super King9.25 Crore
King XI Punjab6.2 crore
Rajasthan Royals6.2 Crore

Krishnappa Gowtham House- कृष्णप्पा गौथम का घर

कृष्णप्पा गौथम  बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जानकारी के मुताबिक इनके घर की कीमत लाखों रुपए में है।

Also Read This-

Nitish Rana Income, Salary, Networth, Biography । लग्जरी लाइफ जीते है, करोड़ो के मालिक हैं, जाने कितना कमाते हैं, सैलरी 2024

Krishnappa Gowtham Car- कृष्णप्पा गौथम की कार

कृष्णप्पा गौथम लग्जरी कारों का शौक है। इन्होंने कई लग्जरी कारें खरीदी हुई है। जिनकी कीमत काफी ज्यादा है। चलिए हम आपको उनकी कुछ लग्जरी कारों के बारे में बता देते हैं।

Mercedes-Benz GLC

BMW X3

Range Rover Velar

Krishnappa Gowtham Endorsements- कृष्णप्पा गौथम ने कौन से प्रचार किये हैं

कृष्णप्पा गौथम  को ज्यादातर आईपीएल के कारण ही जाना जाता है। क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में इन्हें ज्यादा जगह नहीं मिल पाई है। इसलिए सिर्फ कुछ ही छोटे ब्रांड है, जिन्होंने इन्हें एंबेसडर बनाया हुआ है।

Krishnappa Gowtham Career- कृष्णप्पा गौथम के खेल कूद से जुड़े आंकड़े

कृष्णप्पा गौथम के करियर की शुरुआत बैंगलोर टीम में खेलने से हुई थी। यह ऑलराउंडर है। बैटिंग और बोलिंग दोनों ही काफी दमदार तरीके से करते हैं। अंडर 15 जोनल टूर्नामेंट में अपनी शुरुआती मैच में ही यह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।

अपने घरेलू क्रिकेट में इन्होंने शानदार से शानदार परफॉर्मेंस की है। साल 2012 में इन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया था। बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी में खेलते हुए इन्होंने शानदार दो विकेट लिए थे।

इन्होंने साल 2016-17 में दिल्ली और असम के खिलाफ भी प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने पांच-पांच विकेट लेकर शानदार परफॉर्मेंस की थी। साल 2017 में इन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मैच के लिए 2 करोड रुपए में खरीद लिया था और यही से इनके आईपीएल करियर की शुरुआत हुई थी।

लेकिन अपने पहले आईपीएल सीजन में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर सके। इसके बाद इन्हें साल 2018 में राजस्थान रॉयल की टीम से खेलने का मौका दिया गया। इसके बाद इन्हें चेन्नई सुपर किंग ने अपनी टीम में शामिल किया और हाल ही में ही लखनऊ की टीम ने इन्हें 90 लाख रुपए में खरीद लिया है।

Year 2017आईपीएल में डेब्यू किया था
Year 2021इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था

Krishnappa Gowtham Achievements- कृष्णप्पा गौथम की उपलब्धियां

कृष्णप्पा गौथम ने साल 2017 में कर्नाटक की ओर से विजय हजारी ट्रॉफी खेली थी। जिसमें इन्होंने काफी शानदार परफॉर्मेंस की थी।

सन 2017-18 में हुई रणजी ट्रॉफी में इन्होंने शतक लगाया था।

2017 में इन आईपीएल में खेलने का मौका दिया गया था। यही से इन्हें इनके करियर को नई उड़ान मिली।

अपने डोमेस्टिक कैरियर और आईपीएल करियर में इन्होंने काफी अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की है।

Krishnappa Gowtham Biography- कृष्णप्पा गौथम बायोग्राफी, जीवनी

कृष्णप्पा गौथम का जन्म 20 अक्टूबर 1988 को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ था। इन्होंने अपने करियर में काफी शानदार बोलिंग की है और यह दिखने में हरभजन सिंह जैसे लगते हैं। इसलिए इन्हें प्यार से सब भज्जी कह कर भी बुलाते हैं।

इनकी क्रिकेट में जर्नी थोड़ी फिल्मी लगती है। दरअसल इन्हे बचपन से फुटबॉल खेलने का काफी ज्यादा शौक था और यह फुटबॉल की प्रैक्टिस भी किया करते थे। लेकिन इनके कौच ने इन्हें कहा कि वह फुटबॉल पर नहीं बल्कि क्रिकेट पर ध्यान दें।

अपनी कोच की बात मानकर इन्होंने फुटबॉल छोड़कर क्रिकेट खेलना शुरू किया और काफी कम उम्र में अच्छे बैट्समैन और बॉलर बन गए थे ।‌ यह राइट हैंड बैट्समैन और राइट आर्म बॉलर है।

पूरा नामकृष्णप्पा गौथम
जन्मतिथि20 अक्टूबर 1988
जन्मस्थानकर्नाटक, बेंगलुरु
धर्महिंदू
प्रोफेशनबल्लेबाज और गेंदबाज(ऑल राउंडर)
पिता का नामएम कृष्णप्पा

Krishnappa Gowtham Family- कृष्णप्पा गौथम का परिवार

कृष्णप्पा गौथम के पिता का नाम एम कृष्णप्पा है। जब इन्हें आईपीएल के लिए खोलने का मौका दिया गया था तो उस समय यह बेंगलुरु में थे। जब टीवी पर इन्होंने देखा कि इन्हें चेन्नई सुपर किंग ने खरीद लिया है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

चेन्नई सुपर किंग ने इन्हें काफी ज्यादा रेट पर खरीद लिया था। कहां जाता है कि उनके माता-पिता खुशी के कारण रोने लगे थे। क्योंकि इनके बेटे को दुनिया के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने का मौका मिल गया था।

Leave a Comment

Krishnappa Gowtham, Income, Salary, Networth, Biography । लग्जरी लाइफ जीते है, करोड़ो के मालिक हैं, जाने कितना कमाते हैं, सैलरी 2024