ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने किया बड़ा चौकाने वाला खुलासा, इन तीन बल्लेबाजों के समाने गेंदबाजी करना आसान नहीं

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। इस खुलासे में उन्होंने तीन ऐसे खिलाडियों के नाम लिया है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी चुनौती भरा होता है। इसमें दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि कौन से ऐसे बल्लेबाज है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी चुनौती भरा होता है तो उन्होंने 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिया है। ऐसे में लियोन का यह वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इन तीन खिलाडियों का लिया नाम

इंटरव्यू के दौरान लियोन ने कहा कि भारत के दो ऐसे खिलाडी हैं जिनके सामने गेंदबाजी करना काफी चुनौती भरा होता है। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने तीसरा नाम एबी डिविलियर्स का लिया है। लियोन ने बताया कि इन तीनों बल्लेबाजों के सामने
गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। लियोने कहा कि, “मेरे सामने जिस बल्लेबाज ने बेस्ट क्रिकेट खेली है। यह बताना काफी मुश्किल है। मैं कुछ महान खिलाड़ियों के सामने खेला हूं। मैं आपको तीन बताता हूं, ये विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डीविलियर्स हैं। ”

लियोन ने आगे ये भी कहा कि, इन बल्लेबाजों को आउट करने के लिए आपको लगातार उनके डिफेंस पर गेंदबाजी करनी पड़ती है। उनके डिफेंस को तोड़कर ही आप इन बल्लेबाजों को आउट कर पाएंगे। मैंने उन्हें लगातार उनके डिफेंस पर अटैक किया था। जिसके कारण ही मुझे सफलता मिली। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा कि, मैं संघर्ष करने में पीछे नहीं रहता हूं। ”

लियोन ने बनाएं यह रिकॉर्ड

लियोन की बात करें तो उन्होंने अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने 500 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही वह 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही वह आस्ट्रेलिया के दूसरे स्पिनर बन गए हैं। अगर इससे पहले रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाडियों की बात करे तो मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ने टेस्ट में 500 विकेट से ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता पाई थी।

 

 

 

Leave a Comment

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने किया बड़ा चौकाने वाला खुलासा, इन तीन बल्लेबाजों के समाने गेंदबाजी करना आसान नहीं