IQoo Neo 9 Pro : वैसे तो मार्केट में आजकल काफी नए ब्रांड और अलग–अलग मॉडल स्मार्टफोन में लॉन्च किया जा रहे हैं। लेकिन चीन की कंपनी के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन लोगों को कम रेंज और हाई फीचर पर उपलब्ध होते हैं। जिसके कारण लोग काफी ज्यादा चीनी कंपनियों के मोबाइल फोन खरीदना पसंद करते हैं। हाल ही में ही जानकारी मिली है कि IQOo बहुत जल्द IQoo Neo 9 Pro स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है।
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स काफी ज्यादा बेहतर है और इसके अलावा प्राइस भी काफी एवरेज रखा गया है,जिसे हर कोई खरीद सकता है।
चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से IQoo Neo 9 Pro Features और अन्य सभी जानकारी जान लेते हैं। जैसे कि मोबाइल फोन की सीरीज कब लांच होने वाली है, प्राइस क्या है, डिस्प्ले और प्रोसेसर क्या है।
IQoo Neo 9 Pro Features And Specifications
IQoo के द्वारा लांच की जाने वाली नई स्मार्टफोन की सीरीज में Neo 9 और Neo 9 Pro शामिल है । इन स्मार्टफोन के फीचर के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। चलिए हम आपको बताते हैं कि फोन की खास बात क्या है।
अन्य पढ़े : Xiaomi Redmi 13 Note Pro+ 5G की जाने पूरी डिटेल्स
IQoo Neo 9 Pro Processor
IQoo Neo 9 Pro का प्रोसेसर 9300 Dimensity वाला दिया जा रहा है। इसके अलावा LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित OriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
IQoo Neo 9 Pro Battery
अगर कोई भी स्मार्टफोन है, उसकी बैटरी अच्छी नहीं है तो फोन बार–बार आपको चार्जिंग पर लगाना पड़ेगा और अक्सर मोबाइल फोन में यह दिक्कत देखने को मिलती है। लेकिन जानकारी मिली है कि IQoo Neo 9 Pro में 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है। जो की 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
IQoo Neo 9 Pro Camera
जब भी कोई मोबाइल फोन खरीदता है, तो कैमरा सबसे पहले देखा जाता है । इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा और बैक कैमरा दोनों ही काफी ज्यादा अच्छी क्वालिटी के दिए जा रहे हैं।
IQoo Neo 9 Pro में OIS सपोर्ट वाला IMX920 सोनी का 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN 1 अल्ट्रा व्हाइड कैमरा भी शामिल किया गया है।
IQoo Neo 9 Pro Display
Neo 9 Pro में 6.78 इंच की फ्लैट ओएलइडी डिस्पले दी जाएगी। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2800*1260 पिक्सल बताया जा रहा है। इसके अलावा डिस्प्ले में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 144HZ और PWM डिमिंग 2160HZ है।
IQoo Neo 9 Pro Colour Options
जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन ब्लैक, रेड, ब्लू के अलावा अन्य कलर में लॉन्च किया जाएगा। अभी सिर्फ इन्हीं तीन कलर की पुष्टि हुई है।
IQoo Neo 9 Pro Launch Date
IQoo Neo 9 Pro 27 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Neo 9 और Neo 9 Pro लॉन्च किए जाएंगे। इसी के साथ–साथ IQOO वॉच और IQOO TWS 1e भी लॉन्च किए जाएंगे।
IQoo Neo 9 Pro Price
जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन लगभग 40000 रुपये तक आपको पढ़ने वाला है। बाकी लांच होने के बाद इस मोबाइल फोन के बारे में सभी जानकारी हम आपको विस्तार से बता देंगे।
और पढ़े :
- जाने Samsung Galaxy S24 Ultra मोबाइल की प्राइस सहित पूरी डिटेल
- Triumph Speed 400 पर मिल रहा डिस्काउंट, जाने पूरी डिटेल्स