Triumph Speed 400: Triumph Speed 400 पर मिल रहा है 10 हजार रूपये का डिस्काउंट, पॉवरफुल बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Triumph Speed 400: भारत के अंदर कुछ दिनों पहले Bajaj और Triumph कंपनी ने अपनी पार्टनरशिप के तहत Triumph Speed 400 बाइक लॉन्च की थी इस बाइक की घोषणा साल 2020 में की गई थी 400 सीसी सेगमेंट के अंदर Triumph Speed 400 सबसे किफायती बाइक है अगर आप इस समय इस बाइक को खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको 31 दिसंबर 2023 तक ₹10000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा अगर आप कम कीमत पर हाई स्पीड बाइक लेना चाहते हैं तो यह है आपके लिए बेहतरीन विकल्प है

आईए जानते हैं इस बाइक के सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में साथ ही इसकी इंजन, प्राइस, टॉप स्पीड आदि के बारे में आपको पता चलेगा

Triumph Speed 400 पर मिल रहा डिस्काउंट

Triumph Speed 400 बाइक को 233000 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था इसका ऑन रोड़ प्राइस 273915 रुपए पड़ता है इस बाइक की शुरुआती 10000 आर्डर पर कंपनी की तरफ से ₹10000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया गया है जिसके तहत ग्राहकों को यह बाइक मात्र 263000 में खरीदने को मिल रही है कंपनी की तरफ से यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक रखा गया है

Triumph Speed 400: Triumph Speed 400 पर मिल रहा है 10 हजार रूपये का डिस्काउंट, पॉवरफुल बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स
Triumph Speed 400: Triumph Speed 400 पर मिल रहा है 10 हजार रूपये का डिस्काउंट, पॉवरफुल बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Triumph Speed 400 Features

इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो यह आपको सिंगल वेरिएंट में मिलती है, जिसको खरीदने के लिए आपको तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन मिल जाएंगे गाड़ी देखने में बहुत ही बेहतरीन लुक के साथ नजर आती है इस गाड़ी को नई जनरेशन की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है

इस गाड़ी के अंदर आपको कहीं बेहतरीन फीचर जैसे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, स्टैंड अलार्म, ब्रेक इंडिकेटर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं

Triumph Speed 400 Engine

इस गाड़ी के अंदर आपको लिक्विड कूलिंग सिस्टम वाला 398.15 cc का bs6 फेस टू इंजन मिल जाएगा जो 8000 rpm पर 39.5 Bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 6500 rpm पर 37.5 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है यह गाड़ी आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ मिलती है जिसमें आपको 170 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड मिल जाती है 6 गियर में आपको एक गियर डाउन साइड में मिलता है और 5 गियर आपके ऊपर की तरफ मिल जाते हैं

Triumph Speed 400: Triumph Speed 400 पर मिल रहा है 10 हजार रूपये का डिस्काउंट, पॉवरफुल बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Read Also

Triumph Speed 400 Mileage

इस गाड़ी का कुल वर्जन 176 किलोग्राम है कंपनी ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार 30kmpl का एवरेज देती है इस गाड़ी के अंदर आपको 13 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी का पेट्रोल टैंक भी मिल जाता है अगर आप इस पेट्रोल टैंक को एक बार फुल कर लेते हैं तो 390 किलोमीटर तक इस गाड़ी को चला सकते हैं

Triumph Speed 400 Suspension Brake

इस गाड़ी के अंदर आपको डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर साइड में डिस्क ब्रेक मिल जाता है इसके अलावा आपको Upside डाउन बड़े साइज के पिस्टन फॉर्क्स भी इसमें मिलते हैं सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको 140MM व्हील ट्रैवल सस्पेंशन और रियर साइड में मोनोशॉक एक्सटर्नल रिजर्वायर प्रीलोड एडजस्टमेंट 130MM व्हील ट्रैवल सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं

101777389

इस गाड़ी की हाइट 790 MM की है जिसमें आपको प्लेन सीट मिलती है फ्रंट और रियर साइड में आपको 17 इंच वाले एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं

Triumph Speed 400 Safety Features

इस गाड़ी के अंदर सेफ्टी को बहुत ज्यादा ध्यान में रखा गया है इसके अंदर आपको गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो तेल इंडिकेटर जैसे बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं

Triumph Speed 400 Rivals

मार्केट के अंदर इस गाड़ी की लांच होने के बाद इनका सीधा टक्कर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा Hness CB350 से है अगर आपने इस Triumph Speed 400 को खरीदने का मन बना लिया है तो आपके पास सुनहरा मौका है कि आप इसे ₹10000 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं\

Leave a Comment

Triumph Speed 400: Triumph Speed 400 पर मिल रहा है 10 हजार रूपये का डिस्काउंट, पॉवरफुल बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स