Upcoming Mahindra SVU in 2024: भारत मे साल 2022 में 47 लाख कार बिकी थी जिनमे से Suv कारो की बिक्री 40% रही अर्थात भारत मे यदि प्रतिदिन 100 कारे बिक रही है उनमें से 40 कार suv की बिक रही है।बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने भी साल 2024 में suv लांच करने की योजना बनाई है।इसी के मद्देनजर जब से महिंद्रा suv मार्केट में लांच करने की बात कही है तब से सोशल मीडिया पर लोग यही जानने का प्रयास कर रहे है कि इसकी कीमत क्या होगी और कितनी suv लांच करेगी और फीचर्स कौन – कौन से है।
(1) Mahindra XUV 700 का 6 सीटर
Mahindra XUV 700 वर्तमान समय मे 5 सीटर और 7 सीटर xuv उपलब्ध है।लेकिन कई कम्पनियो के कम्पटीशन के कारण कम्पनी सोच रही है कि मैं भी इसी प्राइस के अंदर Mahindra XUV 700 6 सीटर लांच करू। इस 6 सीटर वाले xuv की कीमत 20 लाख रुपये स्टार्टिंग होगी ध्यान देने वाली बात यह है कि कलर के बेस पर xuv 6 सीटर के प्राइस में अंतर आ सकता है।Mahindra XUV 700 के 6 सीटर वाले गाड़ी के फीचर्स इस प्रकार से है-
(a) ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
(b) ADAS तकनीक
(c) मेमोरी और रिट्रैक्ट फ़ंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट
(d) पावर्ड ORVMs
(e) 360 डिग्री कैमरा
(f) इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
(g) वायरलेस चार्जिंग
(h) blind view monitor
(i) doodle zone climate controll
(j) 2.0L Turbo Petrol
(k) 2.2l turbo diesel
(l) manual and automatically gearbox
(2)Mahindra Thar 5 door
वर्तमान टाइम में महिंद्रा में 3 डोर है जिसके डिमांड खूब रही है इसी को और अपडेट करते हुए अब महिंद्रा थॉर 5 डोर 2024 में मार्केट में लांच करने वाली है।कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक इसका प्राइस 15 लाख रुपये से स्टार्ट होगा ।इसके फीचर्स निम्नलिखित है
(a)18 inch oil वील्स
(b)signature slat six grill design
(c)चौकोर टेल लाइट्स
(d)पावर विंडोज़
(e)टीपीएमएस
(f)सात इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम
(g)क्रूज़ कंट्रोल
(h)रिमोट कीलेस एंट्री
(3) Mahindra Bolero नियो प्लस
सोशल मीडिया के अनुसार Mahindra Bolero नियो प्लस सात वेरियंट में मार्केट में उतारे जाएंगे जिसमे 7 सीटर से लेकर 9 सीटर के वेरियंट शामिल है।एक वेरियंट एम्बुलेंस की तरह होगा जसमे चार सीट और एक बेड भी है।इसकी 10 लाख रुपये से स्टार्ट होगी। इसमें निम्नलिखित फीचर्स है
(a)पावर्ड विंडोज़
(b)रियर वाइपर
(c)रियर डिफ़ॉगर
(d)इंफ़ोटेन्मेंट यूनिट
(e)छह-स्पीकर सेटअप
(f)क्रूज़ कंट्रोल
(g)2.2-लीटर इंजन
(h)छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
(4)महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिन्द्रा V300 महिंद्रा xuv700 के मॉडल पर आधारित होगी यह पेट्रोल और डीजल दोनों से चलेगी।महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट इसमें 5 सीट होंगे और सात एयर बैग्स भी शामिल है इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें 1197 से लेकर 1497 cc का इंजन होगा ।इस गाड़ी की कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच मे ही रहेंगी।इसके फीचर्स निम्नलिखित है
(a) हिल होल्ड कंट्रोल
(b)आटोमेटिक डुएल जोन
(c) फ्रंट सीट अदजुस्टेबल
(d) सात एयरबैग्स
(e)1.2लीटर टर्बो इंजन
(f)1.5 लीटर डीजल इंजन
ये चारों suv कब लांच होंगी
ये चारों SUV साल 2024 में लॉन्च होंगे।Mahindra XUV 700 का 6 सीटर मई महीने में लांच होने की सम्भावना है ऐसा महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद महिंद्रा ने कँहा है।रही बात और 3 suv की तो वह 2024 के एंड होने से पहले लांच हो जाएंगी।एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यदि डिमांड ज्यादा रहेगी तो मार्केट में वित्त वर्ष 2024 के दूसरी तिमाही तक मार्केट में लांच कर दिया जाएगा
मार्केट में महिन्द्रा SUV को कौन सी गाड़ियों से खतरा
इस चारो suv का कम्पीटिशन मारुति सुजीकी है।क्योंकि मारुति सुजुकी बेस्ट प्राइस में अपनी कार बेस्ट फीचर के साथ मार्केट में उतारने के लिए तैयार है।एक एक्सपर्ट के मुताबिक इंडियन कार अभी फॉरेन कार को मात देने में 40 वर्ष पीछे है।इंडियन कार में वो सेफ्टी नही है जो विदेशी कारो में है।इतना ही नही इंडियन कार मे बेसिक टूल्स का यूज होता है जो कही भी किसी तरीके से मार्केट में विदेशी कम्पनियों के आगे टिक नही पाएंगे