Indore Cleanest City: इंदौर ने फिर से जीता सबसे क्लीन सिटी का अवार्ड, इस कारण से जीता इंदौर

हाल ही में ही दिल्ली में भारत की सबसे क्लीनस्ट सिटी के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया थाl इस बार फिर से इंदौर शहर ने सबसे क्लीन सिटी का खिताब अपने नाम कर लिया है। आपको बता दे इससे पहले इंदौर सिटी 6 बार भारत के सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम कर चुकी है और अब सातवीं बार भी इंदौर ने बाजी मार ली है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हैं। जानते हैं कि इंदौर शहर ने फिर से भारत के सबसे साफ शहर का किताब अपने नाम कैसे कर लिया है।

Indore Cleanest City
Indore Cleanest City

रैंकिंग में इंदौर को मिले हैं सबसे ज्यादा अंक

हर वर्ष की तरह इस बार भी भारत के सबसे साफ शहर के लिए सर्वेक्षण किया गया था। इस सर्वेक्षण में भारत के सभी शहरों का सर्वेक्षण करने के बाद इंदौर को विजेता घोषित कर दिया गया है । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सर्वेक्षण में 4477 शहर शामिल हुए थे । जिसमें इंदौर और सूरत को 9500 में से सबसे ज्यादा अंक मिले हैं ।

दिल्ली में आयोजित इस समारोह में जब इंदौर का नाम लिया गया, तो वहां उपस्थित सभी लोग खुशी के मारे झूम उठे। इंदौर वासियों के लिए यह काफी खुशी का पल है। क्योंकि इससे पहले छह बार इंदौर सबसे साफ शहर का किताब अपने नाम कर चुका है।

आश्चर्य की बात तो यह है कि जब इंदौर का सर्वेक्षण किया गया था, तो उस दौरान इंदौर में काफी बारिश हो रही थी। जिसके कारण लग रहा था कि शायद इस बार इंदौर नहीं जीतेगी। लेकिन इंदौर ने फिर से सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम करके इतिहास रच दिया है।

Also Read This

Guntur Kaaram Review in Hindi: महेश बाबू की मसाला एंटेनर फिल्म है गुंटूर कारम, स्टोरी में नहीं दम लेकिन एक्शन है पावरफुल

इस वजह से इंदौर ने सातवें बार मारी बाज़ी

साल 2023 में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की थीम वेस्ट टू वेल्थ थीl साल 2024 में भी यही थीम रहने वाली हैl आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कहा कि वेस्ट टू वेल्थ आज के समय की जरूरत हैl आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वस्तुओं को अधिक से अधिक रिसाइकल करके इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा हैl

हमारे देश की एक तिहाई जनता शहरों में रहती हैl शहरों में सफाई बिल्कुल भी नहीं हैl कूड़े करकट के ढेर हर गली चौराहे पर नजर आते हैंl हमें City को साफ रखने की जरूरत हैl जितना हो सके, उतना चीजों को रिसाइकल करके इस्तेमाल करने पर जोर देना चाहिएl

आवास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आज भारत नगरीय निकाय खुले में शौच मुक्त हैl स्वच्छ भारत मिशन के कारण भारत की जनता जागरुक हो गई है और शहरों को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

इस प्रकार से इंदौर सिटी को रखा गया है साफ सुथरा

आपकी जानकारी के लिए बता दे अमेरिका और इटली से ऑटोमेटिक मशीन मंगवाई गई है। जिसे शहर की गलियों और हाईवे को साफ किया जाता है। जानकारी के मुताबिक रोज रात 3:00 बजे के बाद सफाई कर्मचारी इंदौर की गलियों और हाईवे को साफ करने के लिए अपने काम पर आ जाते हैं और दिन शुरू होने से पहले सफाई पूरी कर देते हैं।

इंदौर में मेट्रो का काम चल रहा है। लेकिन फिर भी हाईवे पर कोई भी कूड़ा करकट नजर नहीं आता है। क्योंकि सरकार के द्वारा कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जो भी कूड़ा सड़क या हाईवे पर नजर आता है। उसे तुरंत साफ कर दिया जाता है।

इंदौर के घरों से रोज 500 टन से ज्यादा कचरा निकलता है। इस गीले कचरे से रोजाना 17000 किलो बायो सीएनजी और 100 टन जैविक खाद बनाया जाता है। इससे हर महीने चार करोड रुपए की कमाई होती है। एशिया का सबसे बड़ा सीएनजी प्लांट इंदौर में खुल गया है।

Leave a Comment

Indore Cleanest City: इंदौर ने फिर से जीता सबसे क्लीन सिटी का अवार्ड, इस कारण से जीता इंदौर