भारत में होली और महाशिवरात्रि के समय भांग का सेवन एक अलग ही परंपरा है हालांकि भांग एक तरीके का नशीला पदार्थ है लेकिन इसे भगवान शिव का प्रसाद समझ कर लोग इसका सेवन करते हैं लेकिन इस बात वे अनजान रहते हैं कि भांग का सेवन जितना हानिकारक होता है उतना यह फायदेमंद भी होता है क्यूंकि भांग में कई जड़ी-बूटी सहित औषधीय गुण पाए जाते हैं. भांग पीने से गले में गरगराहट, सर में दर्द, पाचन शक्ति जैसी समस्याओं का निवारण होता है।
भांग क्या है और कैसे बनता है:-
भांग एक प्रकार का पौधा है जिसकी पत्तियों को पीसकर भांग बनाई जाती है होली के त्यौहार पर भांग का सेवन ठंडा शर्बत बनाकर सबसे ज्यादा किया जाता है।
भांग के फायदे:-
भांग सिर के दर्द में फायदेमंद:
अगर आपको सर दर्द की शिकायत रहती है तो भांग का सेवन बेहतर उपाय है इसके लिए आप भांग की पत्तियों के रस का अर्क बनाकर कान में 2-3 बूंद डाल दें।
भांग मानसिक रोगियों के लिए:
कहा जाता है कि जहर ही जहर को काटता है उसी तरह उचित मात्रा में भांग के सेवन से मानसिक संतुलन भी बेहतर होता है इसके लिए आप उचित मात्रा में भांग के साथ हींग का सेवन करें।
भांग भूख बढ़ाने में मददगार:
इसी तरह से यदि किसी की भूख बढ़ानी हो तो सही मात्रा में भांग का सेवन करने से भूख बढ़ सकती है। इसके लिए काली मिर्च के साथ भांग का चूर्ण चिकित्सकीय परामर्श में सुबह और शाम रोगी को चटाना चाहिए, कुछ ही दिनों में भूख बढ़ जाती है।
भांग सेक्सुअल पावर को बढ़ाये:
यदि आप भी सेक्सल पावर बढ़ाना चाहते हैं तो भांग का सेवन कर सकते हैं क्यूंकि भांग का सेवन सेक्सुअल पावर को बढ़ाने में काफी फायदेमंद होता है।
भांग के नुकसान:-
- रोजाना भांग पीना आपके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है क्यूंकि यह सीधे हमारे दिमाग पर असर करती है जिसके कारण दिमागी क्षमता कम हो जाती है।
- भांग भले ही आनंदमीय होती है लेकिन इसके सेवन के समय आप डिप्रेशन और चिड़चिड़े स्वभाव के शिकार हो सकते हैं।
- गर्भवती महिलाओं के लिये भांग का सेवन करना अत्यधिक हनिकारक है।
- भांग का सेवन करने वाले लोगों को नींद की कमी हो सकती है।
- भांग का सेवन करने से रक्तचाप प्रभावित हो जाता है जिससे मानसिक रोग जन्म ले लेते हैं।
- बच्चों को भांग के सेवन से दूर ही चाहिए क्यूंकि एक बार भांग पीने से उन्हें इसकी लत लग सकती है।