तरबूज हलवा रेसिपी बनाने के लिए सामग्री:-
- तरबूज़ का सफ़ेद भाग (1kg तरबूज़ से बचा हुआ)
- बेसन 3 चम्मच
- सूजी 3 चम्मच
- घी 4 चम्मच
- चीनी
- इलायची पाउडर
तरबूज हलवा रेसिपी बनाने की विधि:-
- तरबूज़ का छिलका उतार कर नरम सफ़ेद भाग को अलग कर लें।
- मिक्सी में इस सफ़ेद भाग का अच्छे से पेस्ट बना लें, इसमें पानी डालने की आवश्यकता नहीं है।
- एक कड़ाही में घी, 3 चम्मच बेसन और 3 चम्मच सूजी हल्का ब्राउन होने तक भून लें।
- अब उसमें तरबूज़ के सफ़ेद भाग के पेस्ट को अच्छे से भूने, लगभग 10 मिनट तक या जब तक उसका पानी खतम ना हो जाए।
- अब इसने स्वादानुसार चीनी डालें और फिर से भूने और चीनी अच्छे से मिक्स कर मिलें।
- जब चीनी अच्छे से मिक्स हो जाए तो आप इसमें थोड़ा 100 मिली. दूध डालकर इसको अपनी पसंद के अनुसार गाढ़ा होने तक भूनें।
- उतारने से 2 मिनट पहले इसमें थोड़ा इलायची पाउडर और थोड़ा जायफल पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।
- आपका स्वादिष्ट तरबूज का हलवा तैयार है।