What is Disease X: कुछ समय पहले ही कोरोना की महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त हुई थी। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों की जान पूरी दुनिया भर में गई। भारत में भी कोरोना महामारी का बहुत ही भयंकर रूप देखने को मिला था। अभी वह मंजर लोगों की दिमाग से निकला भी नहीं है कि एक और नई बीमारी की आहट शुरू हो गई है कोरोना की महामारी पर तो नियंत्रण पा लिया गया है। लेकिन बीच-बीच में इसके नए स्ट्रेन के बारे में जब भी सुनते हैं तो लोग चिंतित हो जाते हैं। अब वैज्ञानिकों को एक और बीमारी को लेकर महामारी के आशंका है।
इस बार यह बीमारी कोरोनावायरस के कारण नहीं है बल्कि वैज्ञानिकों ने इस बीमारी को Disease X नाम दिया है। आपको पता नहीं होगा कि आखिर Disease X क्या है? वैज्ञानिक जब किसी बीमारी का कारण पता नहीं कर पाते हैं तो ऐसी अज्ञात संक्रामक बीमारियों को Disease X नाम दिया जाता है। हाल ही में एक ऐसी ही बीमारी के बारे में जानकारी सामने आई है।
Disease X क्या है?
डिजीज एक्स ऐसी बीमारी को नाम दिया जाता है जो किसी वाइरस या बैक्टीरिया के कारण होती है और उसका वास्तविक कारण अज्ञात होता है। 2019 में हमने जो कोरोना की महामारी देखी वह कोरोनावायरस के कारण हुई थी जो डिजीज एक्स का ही एक उदाहरण है।
क्यों खतरनाक होती है Disease X
वन्य जीव के अंदर कई प्रकार के ऐसे वायरस होते हैं जो इंसानों में किसी बड़ी बीमारी की वजह बन सकते हैं। जानवरों के माध्यम से इंसानी प्रजाति में आसानी से कोई भी संक्रमण फैल सकता है। ऐसे संक्रमण के खिलाफ हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की इम्युनिटी नहीं होती है। इसी वजह से यह बहुत ज्यादा खतरनाक हो जाता है और तेजी से फेल कर महामारी का रूप ले लेती है।
अपने परिवार और बच्चों को Disease X से कैसे सुरक्षित करें
इस प्रकार की बैक्टीरिया और वायरस से संबंधित संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपको कुछ आदतों को हमेशा अपनाकर रखना है, साथ ही अपने बच्चों को भी यह सभी आदत सीखनी है।
- भोजन के अंदर कई प्रकार के कीटाणु हो सकते हैं इसलिए किसी भी प्रकार के भोजन को पकाने से पहले उसे बार-बार धोएं। फलों और सब्जियों को हमेशा धोकर ही इस्तेमाल करें और उन्हें उच्च तापमान पर पकाएं ताकि उसमें कोई भी बैक्टीरिया और वायरस नहीं बचे।
- हाथों के ऊपर कई प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस अलग-अलग जगह से लग जाते हैं, ऐसे में आपको दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन की मदद से धोना चाहिए।
- हमारे दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं जैसे बाथरूम, रसोई को हमेशा कीटाणु फ्री रखने की कोशिश करनी चाहिए।
- जब भी आपको खांसी आती है या छींक आती है तो आपको रुमाल का उपयोग अपनी नाक को ढकने के लिए करना चाहिए या फिर आप अपनी आस्तीन को भी उपयोग में ले सकते हैं।
- सामान्य तौर पर अपनी पर्सनल वस्तुएं जैसे टूथब्रश, रेजर, टॉवल, सुई आदि को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
- बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को लेकर अलग-अलग उम्र में जो भी टीके लगते हैं, वह आपको सही समय पर लगवानी चाहिए। टीकाकरण कार्ड के अनुसार आपको उनका पालन करना चाहिए।
- जंगली जानवरों के साथ किसी भी प्रकार के संपर्क में आने से खुद को बचाकर रखना है।
- अगर आप किसी भी संक्रामक बीमारी से ग्रसित है तो आपके घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
यह भी पढ़े –