कौन से मेकअप ब्रांड्स का इस्तेमाल करना रहेगा आपके लिए बेहतर

ब्लू हेवेंस

मेकअप के नाप पे सबसे सस्ती ब्रांड है ब्लू हेवेंस। इसके आईलाइनर्स सबसे अच्छे और सस्ते होते हैं। इसके सारे ही प्रोडक्ट्स सस्ते होते हैं और आसानी से बाज़ार में मिल भी जाए हैं। ब्लू हेवेंस के ज़्यादातर काजल प्रयोग किए जाते हैं।

लैक्मे

लैक्मे का नाम कौन नहीं जानता? लिपस्टिक के मामले में यह कंपनी सबसे आगे है। इसकी लिपस्टिक 5p रुपए से शुरू हो कर 2500 रुपए तक बिकती हैं। अगर आपको लिपस्टिक लेनी है तो आप सिर्फ लैक्मे की ही लें। ये किफायती होती है और होठों को नुक्सान भी नहीं पहुंचाती।

एडीएस

ब्लू हेवेंस के बाद सबसे सस्ती और किफायती मेकअप ब्रांड है एडीएस। इसके प्रोडक्ट्स बहुत ही सस्ते होते हैं। अक्सर इसके भी आईलाइनर और जमकाजल ही प्रयोग किए जाते हैं। एडीएस कंपनी अक्सर अपने कॉम्बो निकलती रहती है जो कि बहुत ही अच्छे और सक्सेस होते हैं।

कलरबार

यह एक महंगी कंपनी है मगर लिपस्टिक के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं। कलरबार की लिपस्टिक और सारे ही मेकअप आइटम बहुत महंगे होते हैं मगर अगर आपको अच्छे ब्रांड्स ही पसंद है तो यह आपके लिए बिल्कुल ठीक है।

मयबेलिने

मयबेलिने के प्रोडक्ट्स बहुत सस्ते तो नहीं होते हैं मगर यह कंपनी सबसे अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स बेचती है। मुंह पे लगाने के लिए फेसपाउडर से के कर आईशैडो और हाईलाइटर तक मयबेलिने के फेमस हैं। थोड़े महंगे ज़रूर होते हैं इसके प्रोडक्ट्स मगर त्वचा को किसी भी प्रकार की हानी से बचाते हैं।

Leave a Comment

कौन से मेकअप ब्रांड्स का इस्तेमाल करना रहेगा आपके लिए बेहतर