Vivo Y100i Phone: 50 MP कैमरा,5G और 6000 mAh बैटरी के साथ आया यह फ़ोन

Vivo Y100i Phone : वीवो कंपनी अपने ग्राहकों को एक से एक बेहतर मॉडल काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाती करवाती है। हाल ही में ही Vivo Company ने मार्केट में फिर से धमाका कर दिया है । Vivo ने अपने ग्राहकों के लिए Y100 की सीरीज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

कैमरा, डिस्प्ले, स्टोरेज के अलावा शानदार फीचर्स इस मोबाइल फोन में दिए गए हैं। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देते हैं कि Vivo Y100i स्मार्टफोन में आपको कौन-कौन से फीचर मिलने वाले हैं और इस प्राइस का क्या रेट रखा गया है।

Vivo Y100i
Vivo Y100i

Vivo Y100i Smartphone Specifications

Vivo Y100i मॉडल में आपको एक से एक शानदार फीचर मिलने वाले हैंl शानदार बैटरी, कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम भी काफी बढ़िया मिलने वाला हैl चलिए एक-एक करके पूरी जानकारी जान लेते हैंl

Vivo Y100i Display, Ram And Rom

Vivo के इस मॉडल में आपको 6.64 इंच की IPS LCD Panel वाली डिस्प्ले दी जा रही हैl खास बात यह है कि डिस्प्ले फुल एचडी दी गई है I कुछ मोबाइल फोन में डिस्प्ले का साइज इतना नहीं होता है, लेकिन Vivo ने डिस्प्ले काफी बढ़िया दी हैl

Vivo के इस मॉडल में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैl इसके अलावा Ram 12 GB और Storage 512 GB UFS 2.2 दी जा रही हैl

Vivo Y100i Processor

अगर किसी स्मार्टफोन का प्रोसेसर अच्छा नहीं है, तो फोन अच्छे से काम नहीं कर पता है।  इस फोन में आपको काफी बढ़िया प्रोसेसर मिल रहा है। Snapdragon 6 Gen 1 Chipset के साथ मिल रहा है।

Also Read This-

Realme GT 5 Pro: लांच से पहले आया धांसू डिजाईन सामने, 1.5k डिस्प्ले और 1TB Storage जैसे फीचर्स, देखे बाकी स्पेसिफिकेशन

Poco X6 Pro 5G Launch Date in India: इस दिन होगा भारत में लांच, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी की जानकारी आई सामने

Vivo Y100i Battery

Vivo Y100i में 6000mAh वाली बैटरी दी जा रही है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्ज भी मिलने वाला है । जो कि आपके मोबाइल की बैटरी को कुछ ही देर में 100% चार्ज कर देगा।

Vivo Y100i Camera

जब भी हम मोबाइल फोन खरीदते हैं,तो उसका कैमरा सबसे पहले चेक करते हैं। कुछ मोबाइल फोन ऐसे हैं, जो हाई रेंज में उपलब्ध है। लेकिन उनका केंमरा अच्छा नहीं है। Vivo Y100i ने इस मॉडल को बढ़िया बनाने के लिए बैक  कैमरा 50 एमपी का रखा है।

इसके अलावा फ्रंट कैमरा 8 एमपी का मिलने वाला है। अब आपको सेल्फी लेनी हो या फिर बैक कैमरे से फोटो खींचनी हो, दोनों ही तरह से तस्वीर अच्छी क्वालिटी की मिलेगी।

Vivo Y100i Connectivity Options

Vivo Y100i 5G फोन है। इस मॉडल में आपको 3.5 एमएम ऑडियो जैक,यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस,GLONASS, QZSS, Galileo, Wifi और OTG, ब्लूटूथ कनेक्शन भी मिलने वाला है। फोन की पासवर्ड सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। जो काफी मोबाइल में उपलब्ध नहीं होता है। वीवो का यह मॉडल लाइटवेट है, 199 ग्राम इस स्मार्टफोन का वजन है।

Vivo Y100i Colour Options

Vivo Y100i में आपको तीन शानदार कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Moon Shadow Black
  • Snowy White
  • Distant Mountains Green

Vivo Y100i Price

इस मोबाइल की कीमत 2099 Yuan (295 Doller) रखी गई है।

Leave a Comment

Vivo Y100i Phone: 50 MP कैमरा,5G और 6000 mAh बैटरी के साथ आया यह फ़ोन