Realme GT 5 Pro: लांच से पहले आया धांसू डिजाईन सामने, 1.5k डिस्प्ले और 1TB Storage जैसे फीचर्स, देखे बाकी स्पेसिफिकेशन

Realme GT 5 Pro Price and Launch Date: आने वाले दिनों में Realme GT 5 Pro आपको लॉन्च होता हुआ नजर आएगा।  साल 2023 के अंतिम महीने में इसे लांच होने की संभावना थी लेकिन कंपनी की तरफ से फिलहाल इसकी लांचिंग को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।  अगर आप एक बजट सेगमेंट में बेहतरीन स्मार्टफोन परचेज करना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है।  इस स्मार्टफोन के अंदर जितने भी फीचर्स आने वाले हैं उनकी जानकारी पहले ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। 

Realme GT 5 Pro के अंदर आपके बेहतरीन डिस्पले कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आज इस आर्टिकल में हम इस स्मार्टफोन की डिटेल में जानकारी लेने वाले हैं।  साथ ही इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में भी चर्चा करेंगे। 

Realme GT 5 Pro: लांच से पहले आया धांसू डिजाईन सामने, 1.5k डिस्प्ले, USB 3.0 पोर्ट और 1TB Storage जैसे फीचर्स, देखे बाकी स्पेसिफिकेशन
Realme GT 5 Pro: लांच से पहले आया धांसू डिजाईन सामने, 1.5k डिस्प्ले, USB 3.0 पोर्ट और 1TB Storage जैसे फीचर्स, देखे बाकी स्पेसिफिकेशन

Realme GT 5 Pro Display

जब भी आप कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हमेशा उसकी स्क्रीन की क्वालिटी आपको जरुर चेक करनी चाहिए।  इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.78 इंच की Amoled कर्व डिस्प्ले मिल जाती है जो 144 Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।  ग्राफिक्स के लिए इसमें आपको Adreno 750 देखने को मिल जाता है।  यह एक पंच होल डिस्पले है जो आपको मल्टी टच की सुविधा भी देती है। 

1.5K रेजोल्यूशन वाली यह स्क्रीन 4500 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ आती है।  यह डिस्प्ले आपको 2160Hz की टच सेंपलिंग फ्रिकवेंसी के साथ मिलती है। 

Amazon दे रही Samsung Galaxy M13 पर तगड़ा डिस्काउंट, अब मात्र इतने रूपये में मिल रहा यह स्मार्टफोन

Nokia Magic Max 5G में मिलेगा 200MP कैमरा और 7500mAh की बैटरी, प्राइस भी होगा बिलकुल कम, देखे एक रिपोर्ट

Honor x50 GT के लांच से पहले ही स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जाने फुल डिटेल्स और लांच डेट

इसके डिजाइन की बात करें तो बैक साइड में भी आपको लेदर फिनिश पैनल देखने को मिलता है।  218 ग्राम वजन का यह स्मार्टफोन Red Rock, Bright Moon, Starry Night रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशों 20:9 है। 

GAK9tVNbYAAbKoN scaled

Realme GT 5 Pro Features

यह स्मार्टफोन Splash proof, IP64 रेंटिंग के साथ आता है।  यह एक डस्ट प्रूफ और वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है जिसके अंदर आपको फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक के फीचर्स भी मिलते हैं। 

यह स्मार्टफोन Android v14 पर काम करता है जिसमें आपको Realme UI मिलता है।  इस स्मार्टफोन में आपको Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। 

Realme GT 5 Pro Processor

यह स्मार्टफोन एक बहुत ही पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।  यह प्रोसेसर आपको स्मार्टफोन की बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।  8 Core के साथ आने वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।  इस स्मार्टफोन को 64 बीट आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। 

17019332802239ff6186d55d9403aa91ac76efa6b3572 1701938935513 1701938949023

Realme GT 5 Pro Ram Internal Storage

यह स्मार्टफोन आपको अलग-अलग रैम और रोम वेरिएंट में मिल जाएगा।  इसी स्मार्टफोन में आपको LPDDR5X 12gb रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा।  इसके साथ ही आप अपने रैम को वर्चुअल तरीके से और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।  इतनी रैम होने की वजह से आप आराम से अपने फोन में मल्टी टास्किंग कर पाएंगे। 

इस फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बहुत अच्छी जानकारी यह है कि इसमें आपको यूएसबी 3.0 पोर्ट और 1tb तक का स्टोरेज भी देखने को मिलेगा।  कंपनी ने अभी तक अन्य जानकारी शेयर नहीं किया। 

Realme GT 5 Pro Camera

इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।  रियर कैमरा की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 50 MP का वाइड एंगल लेंस कैमरा है।  सेकेंडरी कैमरा 8 MP रेजोल्यूशन का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है और तीसरा कैमरा 50 MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा है। 

फ्रंट साइड की बात करें तो बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 32 MP का सिंगल कैमरा दिया गया है जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।  साथ ही आपको डुएल कलर एलइडी फ्लैश लाइट रियर साइड में दी गई है। 

GAK92YXbYAAZzrL scaled

इसके कैमरा से आप 3840×2160 @ 30 fps का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।  साथ ही इस स्मार्टफोन के कैमरा में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर भी मिलता है।  यह कैमरा ऑटो प्लेस ऑटो फोकस फेस डिटेक्शन और टच फॉक्स फीचर्स के साथ आता है। 

Realme GT 5 Pro Battery

इस स्मार्टफोन के अंदर लिथियम पॉलीमर की 5400mAh की बैटरी आपको देखने को मिलती है।  यह एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है जो 100 Watt के फास्ट फ्लैश चार्ज के साथ आती है।  कंपनी के अनुसार 50% बैटरी सिर्फ 12 मिनट में चार्ज हो जाएगी साथ ही यह है स्मार्टफोन 50 Watt के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

Realme GT 5 Pro Connectivity

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसके अंदर सिम 1 और सिम 2 दोनों ही 5G नेटवर्क को सपोर्ट करती है।  साथ ही इसमें वाईफाई, यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ v5.4, एनएफसी, इंफ्रारेड, जीपीएस आदि फीचर्स भी मिलते हैं। 

साउंड के लिए इसमें आपको Dolby Atmos के स्पीकर मिल जाते हैं जिससे आप मूवीस और म्यूजिक का मजा अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ले सकते हैं। 

realme gt 5 pro launched

Realme GT 5 Pro Launch Date

पहले बताया जा रहा था कि यहां स्मार्टफोन 7 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च हो सकता है लेकिन कंपनी ने कभी इसके बारे में आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं दी थी।  अब माना जा रहा है कि साल 2024 की शुरुआती 3 महीने के अंदर आपके यहां स्मार्टफोन लॉन्च होता हुआ नजर आ सकता है।  हालांकि अभी भी कंपनी ने इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। 

Realme GT 5 Pro Price – रियल मी GT 5 प्रो का दाम

भारत के अंदर इस स्मार्टफोन के प्राइस ( दाम )  की बात करें तो यह 39,999 रूपये के एक्सपेक्टेड प्राइस पर लॉन्च हो सकता है।  भारत के अंदर इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Poco X6 Pro 5G, IQoo Neo 9 Pro जैसे स्मार्टफोन के साथ होने वाला है। 

Leave a Comment

Realme GT 5 Pro: लांच से पहले आया धांसू डिजाईन सामने, 1.5k डिस्प्ले और 1TB Storage जैसे फीचर्स, देखे बाकी स्पेसिफिकेशन