TATA Punch: भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा की बहुत ही फेमस माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच ने तीन लाख यूनिट बेचने का रिकॉर्ड बना लिया है। अक्टूबर 2021 में लॉन्च की गई इस गाड़ी ने मात्र 2 साल और 3 महीने में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। नेक्शन एसयूवी कार के बाद में यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है। यह देश में बिकने वाली सबसे सस्ती एसयूवी गाड़ियों में से एक है।
अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर गाड़ी है TATA Punch
इस गाड़ी का निर्माण रंजन गांव में स्थापित किए गए टाटा के प्लांट में किया जाता है। यह गाड़ी बेहतरीन डिजाइन और परफॉर्मेंस से भरपूर है। इसका आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स इसको अपनी सेगमेंट की सबसे महत्वपूर्ण कार बनाते हैं। यह गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्स-शोरूम कीमत ₹600000 से लेकर 10.10 लाख तक जाती है। TATA Punch प्रीमियम और शानदार इंटीरियर के साथ आने वाली एक बोल्ड एसयूवी कार है।
TATA Punch की परफॉर्मेंस और फीचर्स
यह एसयूवी कार बहुत ही मजबूत हैचबैक गाड़ी वाली फीलिंग आपको देती है। यह गाड़ी बेहतरीन सुरक्षा, कंफर्ट, एडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, शानदार कनेक्टिविटी के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस भी देती है। इस गाड़ी के अंदर आपको कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे बाकी गाड़ियों से अलग बनाते हैं।
इस गाड़ी के अंदर 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं, साथ ही प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिल जाती है। सिग्नेचर एलईडी टेल लाइट स्टाइलिश रूप रेल्स और ड्यूल टोन रूप विकल्प इसमें मिल जाता है। इसके इंटीरियर के अंदर पर्याप्त लेग रूम के साथ तीन यात्रियों के लिए आरामदायक रियर सिटींग की व्यवस्था होती है।
इसकी सभी सीट प्रीमियम फैब्रिक से बनी हुई होती है, साथ ही सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, गियर शिफ्ट नॉब जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स इसमें देखने को मिलते हैं।
इसके दमदार परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें ट्रैक्शन प्रो के साथ आपको एडवांस एएमटी और 190 mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। अलग-अलग सिचुएशन के हिसाब से आप इस गाड़ी को अलग-अलग मोड पर चला सकते हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से TATA Punch के अंदर ड्यूल एयरवेज आपको देखने को मिल जाता है। साथ ही EBD और ABS, ब्रेक कंट्रोल, आईएसओफिक्स एंकर पॉइंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पैरामेट्रिक अलार्म सिस्टम, IRA कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, हरमन कंपनी का इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स इस गाड़ी को बाकी गाड़ियों से अलग बनाते हैं।
जल्द होगी TATA Punch इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च
टाटा पंच इलेक्ट्रिक जल्द ही मार्केट में इलेक्ट्रिक मॉडल में भी लॉन्च होने वाली है। सभी कंपनियां इस समय अपनी गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वर्जन उतार रही है। TATA Punch टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। ऐसे में पर्यावरण की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ी जल्द ही लॉन्च की जायेगा। जिस प्रकार से यह गाड़ी सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक बन गई है ठीक उसी प्रकार से इसका इलेक्ट्रिक वजन भी लोगों को काफी पसंद आने वाला है।
Yamaha MT-15 साल 2024 में मार्केट में करेगा धमाल, KTM और Pulsar की हो गई छुट्टी
Upcoming Bikes in 2024: अगले साल लांच होने वाली एक से बढ़कर एक मोटरबाइक्स, इलेक्ट्रिक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक की रहेगी धूम
रोड़ पर टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट हुई Mahindra XUV300 Facelift, डिजाईन से लेकर फीचर्स तक नजर आये बड़े बदलाव
Lectrix लेकर आयी सबसे सस्ते बजट में 93 Features वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1 लाख से कम, फीचर्स जो पहले कभी नहीं मिले
Komaki XGT KM: एक बार चार्ज पर मिलेगी 150km की रेंज, कीमत ₹ 56,890 रूपये मात्र, लाइसेंस की भी जरुरत नहीं