Sony Afeela EV ने उड़ाये सबके होश, डिजाईन और फीचर्स देखकर हिली Tesla और Tata

Sony Afeela EV: सोनी कंपनी इस समय होंडा कंपनी के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रॉनिक कार पर काम कर रही है जो बहुत ही स्पेशल होने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार दूसरी कारों से काफी ज्यादा अफॉर्डेबल और लंबी रेंज के साथ मार्केट में लांच होने वाली है। इस कार को एंटरटेनमेंट और गेमिंग के हिसाब से फोकस करके बनाया जा रहा है। ऐसे में इसका डिजाइन भी बहुत ही फ्यूचरिस्टिक रहने वाला है। हाल ही में इस कार का लेटेस्ट प्रोटोटाइप CES 2024 में देखने को मिला है जहां पर कार एक रिमोट कंट्रोल की मदद से स्टेज पर पहुंची है।

Sony Afeela EV ने उड़ाये सबके होश, डिजाईन और फीचर्स देखकर हिली Tesla और Tata
Sony Afeela EV ने उड़ाये सबके होश, डिजाईन और फीचर्स देखकर हिली Tesla और Tata

लॉस वेगास में चलने वाले इस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के अंदर इस कार को लेकर कई प्रकार की जानकारियां सामने आई है। साथ ही कार के डिजाइन से भी संबंध कुछ बातें आपको देखने को मिलेगी। यह कार प्लेस्टेशन 5 के ड्यूल सेंसर कंट्रोलर का इस्तेमाल करके स्टेज पर पहुंची है, ऐसे में अगर यह तकनीक गाड़ी में आती है तो आप मात्र रिमोट कंट्रोल की मदद से अपनी कर को कहीं भी पार कर सकते हैं और वहां से निकाल सकते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में बाकी जानकारी।

sony honda afeela saloon concept at ces 701

Sony Afeela EV Design

आप सभी की जानकारी के लिए बताते हैं कि रिमोट कंट्रोल से यह कर चल पाएगी या नहीं यह तो हमें ऑफिशल लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस कार का इलेक्ट्रिक डिजाइन पिछली कर की तरह ही बनाया गया है, जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में आपको यूनिक एंटरटेनमेंट और सेफ्टी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। सोनी कंपनी ने यह गाड़ी होंडा कंपनी के साथ मिलकर बनाई है।

Sony Afeela EV Features

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अंदर 45 कैमरा और अलग-अलग प्रकार के सेंसर लगे हुए हैं जिस गाड़ी के अंदर की निगरानी पूरी तरीके से की जा सकती है। यह एंटरटेनमेंट पर बेस्ट कार रहने वाली है इसको अंदर से 3D स्टाइल में डिजाइन किया गया है। एंटरटेनमेंट के साथ ही आप इसमें नई टेक्नोलॉजी का कम्युनिकेशन सेटअप भी देखना को मिलेगा।

Sony Afeela EV ने उड़ाये सबके होश, डिजाईन और फीचर्स देखकर हिली Tesla और Tata

गाड़ी के अंदर आपको ऑटोमेटिक ड्राइविंग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट जैसी क्षमता देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कार टेलीमेटिक्स भी आपको इसमें मिल जाएगा। नई तकनीक का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी इस गाड़ी में देखने को मिल सकता है।

Sony Afeela EV Safety Features

गाड़ी में लगी हुई सेंसर की मदद से इसकी सेफ्टी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसके केबिन को बहुत ही नई तकनीक से के साथ बनाया गया है जिसे आप एक गेमिंग लाइब्रेरी बोल सकते हैं। यह कार ऑटोमेशन को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है जिसे आप बिना ड्राइवर के भी कहीं पर पार्क सकते हैं।

sony honda mobility afeela ces 2023

Sony Afeela EV Range and Top Speed

अभी तक कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि एक चार्ज में यह कार कितने किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। लेकिन माना जा रहा है कि जिस प्रकार से इस गाड़ी को पेश किया गया है यह एक चार्ज में आपको 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम रहेगी। साथ ही इसमें आपको पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आने वाली है।

Sony Afeela EV ने उड़ाये सबके होश, डिजाईन और फीचर्स देखकर हिली Tesla और Tata

Sony Afeela EV Launch Date

कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के अंदर जो जानकारी दी है उसके अनुसार साल 2025 के मध्य तक इस गाड़ी की बुकिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में आप इस गाड़ी को मार्केट में 2026 की शुरुआत में देख पाएंगे। अगर आप भी इस गाड़ी को लेकर एक्साइटेड है तो आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा। यह गाड़ी दो अलग-अलग मॉडल में लॉन्च हो सकती है। मार्केट में लांच होने के बाद यह Kia Electric, Tata Electric को कड़ी टक्कर देने वाली है।

Leave a Comment

Sony Afeela EV ने उड़ाये सबके होश, डिजाईन और फीचर्स देखकर हिली Tesla और Tata