Moto G34 5G Launched: सिर्फ 11,999 रुपये में लॉन्च हो गया 8GB RAM और 50MP Camera वाला फोन, लुक और फीचर्स है शानदार

Moto G34 5G Launched: मोटरोला कंपनी ने भारत में अपना एक और 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आज 9 जनवरी 2024 को यह है स्मार्टफोन भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। कम कीमत में अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह स्मार्टफोन आपकी सभी जरूर को पूरा कर देगा। यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध रहने वाला है।

Moto G34 5G Launched: सिर्फ 11,999 रुपये में लॉन्च हो गया 8GB RAM और 50MP Camera वाला फोन, लुक और फीचर्स है शानदार
Moto G34 5G Launched: सिर्फ 11,999 रुपये में लॉन्च हो गया 8GB RAM और 50MP Camera वाला फोन, लुक और फीचर्स है शानदार

Moto G34 5G Specification

इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्पले, 120Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 50MP डुअल रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स इसमें देखने को मिल रहे हैं। अगर आप ₹15000 से कम कीमत में एक बड़ी रैम और बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए उपलब्ध हो गया है।

CategoryDetails
NETWORKGSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCHAnnounced: 2023, December 22
Status: Available. Released 2023, December 29
BODYDimensions: 162.7 x 74.6 x 8 mm
Weight: 179 g
SIM: Nano-SIM, dual stand-by
DISPLAYType: IPS LCD, 120Hz
Size: 6.5 inches, 102.0 cm2 (~84.0% screen-to-body ratio)
Resolution: 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~270 ppi density)
PLATFORMOS: Android 13
Chipset: Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G (6 nm)
CPU: Octa-core (2×2.2 GHz Kryo 660 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver)
GPU: Adreno 619
MEMORYCard slot: microSDXC
Internal: 128GB 8GB RAM
MAIN CAMERADual: 50 MP, f/1.8 (wide), PDAF
2 MP, f/2.4, (macro)
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 1080p@30fps
SELFIE CAMERASingle: 16 MP
Video: 1080p@30fps
SOUNDLoudspeaker: Yes
3.5mm jack: Yes
Additional: Snapdragon Sound
COMMSWLAN: Yes
Bluetooth: Yes
Positioning: GPS
NFC: Unspecified
Radio: Unspecified
USB: USB Type-C 2.0
FEATURESSensors: Fingerprint (side-mounted); unspecified sensors
BATTERYType: Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging: 18W wired
MISCColors: Black, Blue
Price: About 130 EUR

Moto G34 5G Display

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो यूजर्स को इसमें 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है। यह स्क्रीन एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले पंच होल डिजाइन द्वारा निर्मित की गई है। यह स्मार्टफोन आपको चारकोल ब्लैक, ओसियन ब्लू और ओसियन ग्रीन कलर में उपलब्ध हो जाएगा।

Moto G34 5G Processor

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिल जाता है। इस रेंज के स्मार्टफोन में बहुत ही कम ऐसे मोबाइल है जिनमें यह प्रोसेसर दिया गया है। यह आपका फोन को सुपरफास्ट बना देता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर काम करता है।

moto g34 5g 1703229899780

Moto G34 5G Ram and Storage

इस स्मार्टफोन के अंदर यूजर्स को 8GB रैम मिल जाती है जिसे वर्चुअल माध्यम से 8GB अतिरिक्त बढ़ा सकते हैं। जिसका सीधा मतलब है कि यूजर्स को इस 8GB रैम वाले स्मार्टफोन में 16GB रैम का पावर मिलने वाला है। साथ ही यह स्मार्टफोन आपको 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाता है। जिसे आप एसडी कार्ड की मदद से दो टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Moto G34 5G Battery

इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAh की है जो 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। सिर्फ कुछ मिनट की चार्जिंग में ही इस स्मार्टफोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

Moto G34 5G Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां पर आपको रियर साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सेल कैमरा है। वही दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

Moto G34 5G Other Features

यह एक 5G स्मार्टफोन है जिसमें आपको डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, IP52 रेटिंग जैसे कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं।

moto g34 5G 1000x1024 1

Moto G34 5G Price

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह दो अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में उतर गया है। जिसमें प्राइमरी वेरिएंट 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिलता है जिसकी कीमत ₹10999 रखी गई है। वही इस स्मार्टफोन का दूसरा हाई वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है जो 11999 रूपये में सेल होने वाला है।

फर्स्ट सेल में ही कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन पर ₹1000 तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद आपको 4GB वेरिएंट 9999 में मिल जाएगा तो वही टॉप वैरियंट 10999 में मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन की सेल 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट मोटरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।

Moto G34 5G Competitors

इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Smartphones Under 15K से होने वाला है। अगर आपको ₹15000 से कम कीमत में बेहतरीन और नया स्मार्टफोन खरीदना है तो 17 जनवरी से शुरू होने वाली सेल में आप इसे खरीद सकते हैं।

Leave a Comment

Moto G34 5G Launched: सिर्फ 11,999 रुपये में लॉन्च हो गया 8GB RAM और 50MP Camera वाला फोन, लुक और फीचर्स है शानदार