Ayodhya Mandir Night View: पूरी दुनिया की निगाह इस समय 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर टिकी हुई है। इस समय इस मंदिर में निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर चल रहा है जिसके बाद 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक 7 दिन का अनुष्ठान किया जाएगा। उसके बाद 22 जनवरी 2024 को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। इस समारोह के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है मंदिर को सजावट करने का कार्य चल रहा है। मंदिर इतना सुंदर बना है कि इसकी सुंदरता हर किसी का मन मोह लेगी।
हाल ही में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें रात के समय में मंदिर कैसा नजर आने वाला है उसका एक नजारा दिखाया गया है। मंदिर बहुत ही अलौकिक नजर आ रहा है और इसकी सुंदरता देख कर आप मंत्र मुग्ध हो जाएंगे।
22 जनवरी को होने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से बहुत सारे मेहमान आने वाले हैं। इसके बाद यह मंदिर आम पब्लिक के लिए भी ओपन कर दिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लाखों की संख्या में लोग यहां पर इकट्ठा होने वाले हैं और इस भव्य मंदिर का नजारा लेने वाले हैं। रात के समय में इस मंदिर की शोभा देखने लायक रहने वाली है।
इस मंदिर के गर्भ ग्रह से लेकर भूतल तक को बहुत ही आकर्षक तैयार किया जा रहा है। मंदिर में सभी दीवारों और पत्थरों पर बारीक नकाशी देखने को मिल रही है। देश भर में करोड़ों राम भक्त इस मंदिर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 22 जनवरी 2024 को देश में एक बार फिर से दिवाली का माहौल बनने वाला है।
Ram Mandir Ticket Booking की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आप 22 जनवरी को होने वाले इस प्रोग्राम के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं जिसके लिए पूरी डिटेल हमने पहले ही उपलब्ध करवा दी है।