Kuldeep Yadav Income, Net Worth, Biography (कुलदीप यादव जीवन परिचय, इनकम, करियर) 2024

Kuldeep Yadav Biography: दोस्तों, क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके चाहने वाले पूरी दुनिया में है। हमारी भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही शानदार क्रिकेटर कुलदीप यादव के बारे में बताने वाले है जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर गेंदबाजों में से एक है।


उत्तर प्रदेश के रहने वाले Kuldeep Yadav का जन्म 14 दिसंबर 1994 को हुआ था। कुलदीप के पिता उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे और परिणाम स्वरूप कुलदीप ने भारतीय क्रिकेट टीम में आखिरकार अपनी जगह बना ही ली तो चलिए जानते है भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव के जीवनी (Kuldeep Yadav Biography, Net Worth, Income) के बारे में।    
Kuldeep Yadav Biography
कुलदीप यादव का जीवन परिचय | Kuldeep Yadav Biography 
कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम राम सिंह यादव है जो कि ईंट भट्टा चलाते है। कुलदीप के परिवार में उनकी माता उषा यादव के अलावा तीन बहनें और है जिनका नाम अनुष्का सिंह यादव, मधु यादव और अनिता यादव है।
 
बचपन से ही कुलदीप का मन पढ़ाई में नही लगता था इसलिए उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाना शुरू किया। अपने करियर के शुरुआती दौर में कुलदीप तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने कोच कपिल पांडे की सलाह पर स्पिन गेंदबाज बनने का फैसला लिया।
 
नामकुलदीप यादव
जन्म14 दिसंबर 1994
जन्मस्थानकानपुर (उत्तरप्रदेश)
उम्र28 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
लंबाई5 फुट 6 इंच
स्कूलकर्मदेवी मेमोरियल एकेडमीवर्ड स्कूल, कानपुर
शैक्षणिकयोग्यता10 वींसेकम
पेशागेंदबाज (स्पिन)
कोचकपिल पांडे
वैवाहिक स्थितिअवैवाहिक
संपत्ति32करोड़
 
कुलदीप यादव का आईपीएल करियर | Kuldeep Yadav IPL Career
कुलदीप यादव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2012 में मुम्बई इंडियंस टीम के साथ की थी लेकिन इस सीज़न में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिल पाया था। साल 2014 आईपीएल में कुलदीप यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा लेकिन इस सीजन में भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिल पाया।
 
इसके बाद साल 2016 में आखिरकार, कुलदीप यादव को केकेआर के तरफ से आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए थे। इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दोबारा से कुलदीप यादव को अपनी टीम के लिए रिटेन किया । इस बार कुलदीप ने 12 मैचों में 12 विकेट लिए।
 
साल 2018 IPL में कुलदीप एक बार फिर KKR की तरफ से खेले और अपना पहला मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी जीता। इसके बाद खराब प्रदर्शन और घुटने की चोट के कारण कुलदीप आईपीएल में कुछ खासा कमाल नही दिखा पाएं। साल 2022 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली केपिटल्स ने कुलदीप यादव को खरीदा और इस बार कुलदीप ने अपने फैन्स को निराश नही किया। इस सीज़न में उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट लेकर शानदार वापसी की। 
 
कुलदीप यादव के रिकॉर्ड्स (Kuldeep Yadav Records)
  • साल 2014 के आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में कुलदीप यादव ने हैट्रिक लिया था और इसी के साथ वो अंडर 19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
  • साल 2016 दिलीप ट्रॉफी में कुलदीप यादव ने सिर्फ तीन मैचों में ही 17 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।
  • कुलदीप यादव , वनडे फॉरमेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है।
  • कुलदीप T-20 मैच में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय है।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले कुलदीप भारत के पहले गेंदबाज है।
  • कुलदीप यादव टेस्ट फ़ॉर्मेट में चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज है।
Kuldeep Yadav Net Worth
जहां तक बात कुलदीप यादव के नेटवर्थ की है तो सूत्रों के अनुसार, कुलदीप यादव का नेटवर्थ 5 करोड़ के आस पास है। उनके पास लगभग 30 करोड़ की कुल संपत्ति है। 
 
कुलदीप यादव की कमाई कितनी होती है (Income)
कुलदीप यादव के आय का प्रमुख स्रोत क्रिकेट ही है। इसके अलावा अन्य क्रिकेटर्स की तरह कुलदीप यादव भी ब्रांड प्रोमोशन करके अच्छी खासी कमाई करते है। बीसीसीआई के तरफ से इन्हें ग्रेड सी की कैटेगरी के तहत 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। 
 
इसके अलावा इनकी कमाई के अन्य स्रोत मैच फीस, आईपीएल फीस और ब्रांड प्रोमोशन है। कुलदीप यादव Adidas, Oppo, Uttar Pradesh Election Commission, UnAcademy जैसे ब्रांड का प्रोमोशन करते है।
कुलदीप यादव के पास सबसे महंगी चीज क्या है
कुलदीप यादव के पास 5 करोड़ का बंगला मौजूद है। इसके अलावा कुलदीप इकोस्पोर्ट और सेडान ऑडी ए 6 कार के मालिक भी है, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये है।

Leave a Comment

Kuldeep Yadav Income, Net Worth, Biography (कुलदीप यादव जीवन परिचय, इनकम, करियर) 2024