Humane Ai Pin: लांच हुआ दुनिया का पहला पहने जाने वाला AI Pin, अब कंप्यूटर चलेगा आपकी हथेली पर

Humane Ai Pin: टेक्नोलॉजी किस प्रकार से तेजी से आगे बढ़ रही है यह तो हम साल 2023 में देखा ही चुके हैं लेकिन साल 2024 टेक्नोलॉजी के मामले में काफी एडवांस होने वाला है साल 2023 में आपने देखा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और AI काफी ज्यादा बूम पर रही है अब जल्द ही आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एडवांस वर्जन 2024 में देखने को मिलेगा Sam Altman की स्टार्टअप कंपनी एक ऐसा डिवाइस तैयार कर रही है जिसका नाम AI Pin रखा गया है

Humane Ai Pin: लांच हुआ दुनिया का पहला पहने जाने वाला AI Pin, अब कंप्यूटर चलेगा आपकी हथेली पर
Humane Ai Pin: लांच हुआ दुनिया का पहला पहने जाने वाला AI Pin, अब कंप्यूटर चलेगा आपकी हथेली पर

इस डिवाइस की खास बात है कि आप की हथेली में रहेगा जिसे आप हाथ पर घड़ी की तरह पहन पाएंगे या फिर अपनी शर्ट की बेज पर इसे लगा सकते हैं यह एक प्रकार का हथेली पर पहने जाने वाला पहला कंप्यूटर बनने वाला है इस AI Pin को Sam Altman की स्टार्टअप कंपनी Humane द्वारा बनाया गया है बताया जा रहा है कि साल 2024 में मार्केट में इस बिक्री के तौर पर उतर जाएगा अगर आप टेक्नोलॉजी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो यह डिवाइस आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है हाथ पर पहने जाने वाले इस डिवाइस के अंदर एक स्क्रीन भी रहेगी जो आपकी हथेली पर दिखाई देगी

आईए जानते हैं इस डिवाइस की कुछ बेहतरीन खूबियों के बारे में, साथ ही पता करेंगे कि भारतीय बाजार में यह है कब तक खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा

ai pin humane 1699596036614

एआई पिन के अंदर भरी है बहुत सारी खूबियां

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि Humane कंपनी द्वारा इस प्रोडक्ट को 2023 में 10 नवंबर को पूरी दुनिया में लॉन्च किया गया था इस पोर्टेबल डिवाइस की खास बात यह है कि आप इस शरीर पर कहीं भी पहन सकते हैं इसके अंदर कोई स्क्रीन नहीं होती है लेकिन यह एक फिल्म प्रोजेक्टर की तरह काम करता है इस डिवाइस की मदद से आप सर्च की गई जानकारी को किसी भी प्लेन सर्फेस पर आसानी से देख सकते हैं

आपका डिवाइस पर आने वाले कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया अपडेट्स, नोटिफिकेशंस को आप किसी भी प्लेन सतह पर अपनी हथेली पर प्रोजेक्ट करके देख सकते हैं यह एआई पिन लेजर टेक्नोलॉजी और वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स के साथ आने वाला है

Humane Ai Pin के बारे में कंपनी ने दी X पर जानकारी

Humane कंपनी द्वारा हाल ही में X के ऊपर जानकारी दी गई कि मार्च 2024 के महीने में जिन लोगों ने एआई पिन का आर्डर किया था, उनको डिलीवरी होना शुरू हो जाएगी कंपनी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि Humane कंपनी आपको दुनिया का पहला पहने जाने वाले कंप्यूटर का अनुभव देना चाहती है और इसकी लांचिंग से लेकर अब तक आप लोगों ने काफी ज्यादा सपोर्ट किया है आप सभी का शुक्रिया कंपनी द्वारा इस डिवाइस की डिलीवरी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है आप भी इसका ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं

hero image

Humane Ai Pin के फीचर्स

इस डिवाइस के अंदर आपको GPT4, सेंसर, स्पीकर, माइक्रोफोन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाएंगे इस डिवाइस को बनाने के दौरान आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है इस डिवाइस के अंदर कैमरा बाहर की तरफ दिखाई देता है और यह जब तक आप ना चाहे यह इनएक्टिव रहता है और यह आपकी बातों को भी नहीं सुनता है इस डिवाइस के अंदर अलेक्सा और सीरी जैसी फीचर्स को अभी इंक्लूड नहीं किया गया है क्योंकि इसकी वजह से आपकी प्राइवेसी खराब हो सकती है

Humane Ai Pin की कीमत

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए इस डिवाइस की कीमत 699 डॉलर रखी गई है इसके अलावा कंपनी के द्वारा प्रत्येक यूजर से 24 डॉलर हर महीने का चार्ज भी किया जाएगा कम्युनिकेशन के लिए इस डिवाइस के अंदर आपके मोबाइल नंबर और इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है अमेरिका की जानी-मानी टी मोबाइल कंपनी इस डिवाइस के अंदर आपको इंटरनेट की सुविधा दे रही है

Humane Ai Pin भारत में कब होगा लॉन्च

कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत में यह डिवाइस खरीदने के लिए कब तक उपलब्ध हो जाएगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अभी भारतीय यूजर्स को इसे खरीदने के लिए काफी समय इंतजार करना होगा

Leave a Comment

Humane Ai Pin: लांच हुआ दुनिया का पहला पहने जाने वाला AI Pin, अब कंप्यूटर चलेगा आपकी हथेली पर